Published 22:14 IST, December 23rd 2024
शादी के 4 साल बाद नन्हे राजकुमार की किलकारी से गूंजा Sachet-Parampara का घर, कपल ने दिखाई बच्चे की झलक
संगीतकार और गीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर माता-पिता बन गए हैं। परंपरा ने बेटे को जन्म दिया है। दंपति ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में वीडियो साझा की जिसमें नवजात शिशु के छोटे हाथ और पैर दिखाए गए।
Sachet-Parampara Baby: मशहूर संगीतकार और गीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर सोमवार को माता-पिता बन गए हैं। परंपरा ने बेटे को जन्म दिया है। दंपति ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में वीडियो साझा की जिसमें नवजात शिशु के छोटे हाथ और पैर दिखाए गए। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘सचेत-परंपरा का जिगर का टुकड़ा आ गया। यह लड़का है।’’
दंपति ने लिखा, ‘‘महादेव के आशीर्वाद से हमें अपने प्यारे बेटे इस दुनिया में आने की जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। जय माता दी।’’ परंपरा और सचेत ने फिल्म ‘‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’’, ‘‘कबीर सिंह’’ और ‘‘तान्हाजी’’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:14 IST, December 23rd 2024