sb.scorecardresearch

Published 07:06 IST, June 8th 2024

पूल में मंगेतर सिद्धार्थ के साथ 'बिब्बोजान' अदिति ने दिए पोज, सिजलिंग केमिस्ट्री से लगाई आग

Aditi Rao Hydari and Siddharth: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के वेकेशन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। दोनों की पूल फोटो वायरल हो रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Aditi Rao Hydari and Siddharth
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ | Image: instagram

Aditi Rao Hydari and Siddharth: ‘हीरामंडी’ में बिब्बोजान के किरदार से लोगों के दिलों को धड़काने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी रियल लाइफ में मशहूर एक्टर और सिंगर सिद्धार्थ की मंगेतर हैं। दोनों की मुलाकात 2021 में फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर हुई थी जहां वे एक-दूसरे को दिल दे बैठे। अब कपल हाल ही में इटली में वेकेशन मनाने गया था जहां से उनकी प्यार भरी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के वेकेशन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। शुक्रवार को रंग दे बसंती फेम एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे कपल इटली में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है। फैंस अदिति और सिद्धार्थ की ये झलक देख उत्साहित हो गए हैं।

इटली के पूल में रोमांटिक हुए अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ

सिद्धार्थ का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसमें उनके वेकेशन के कई सारे प्यारे मूमेंट्स देखने के लिए मिल रहे हैं। कभी अदिति और सिद्धार्थ साइकिल चलाते नजर आते हैं तो कभी सच्चे टूरिस्ट की तरफ इटली की सड़कों पर घूमते दिखते हैं। हालांकि, वो आखिरी फोटो थी जिसने फैंस का दिल चुरा लिया है। इस फोटो में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को पूल के अंदर से पोज देते देखा जा सकता है। दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही थी।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Siddharth (@worldofsiddharth)

इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ कैप्शन में लिखते हैं- ‘टस्कन सूरज के नीचे बिब्बो जान और करण सिंघानिया के साथ। जिंदगी भर और उससे आगे की यादें। अगली बार तक के लिए अलविदा इटालिया’। कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस लगातार कमेंट्स करते हुए उनसे उनकी वेडिंग डेट पूछ रहे हैं।

जब अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग सगाई पर की बात

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इस साल मार्च में सगाई की थी। पहले खबरें आईं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है लेकिन बाद में दोनों ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अनाउंस किया कि अभी उन्होंने सगाई ही की है। बाद में बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी सगाई का दिन बिल्कुल वैसा ही गया, जैसा वो हमेशा से चाहती थीं।

डीवा ने बताया कि दोनों ने उनके परिवार के 400 साल पुराने पैतृक मंदिर में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी। अदिति ने कहा कि वह हमेशा से उसी मंदिर में अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को शुरू करना चाहती थीं।

ये भी पढ़ेंः कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोले नाना पाटेकर- ये बहुत ही गलत हुआ, उम्मीद है वो अच्छा काम करेंगी

Updated 10:41 IST, June 8th 2024