sb.scorecardresearch

Published 23:40 IST, December 16th 2024

धुएं के बीच लाइब्रेरी में चक्कर खाकर गिरीं Ada Sharma, दिखाई शूटिंग के पीछे की झलक

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में शानदार काम कर छाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर शूटिंग के पीछे की झलक दिखाई।

Follow: Google News Icon
  • share
Ada Sharma
चक्कर खाकर गिरीं अदा शर्मा | Image: instagram

Ada Sharma: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में शानदार काम कर छाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर शूटिंग के पीछे की झलक दिखाई। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘द केरल स्टोरी’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “ मैं उन लोगों में से नहीं, जिसे धूम्रपान पसंद है, लेकिन मैं अपने प्यार के लिए ये पसंद करती हूं।“ (यहां प्यार सिनेमा के लिए है) रीता सान्याल।

इसके साथ ही अभिनेत्री ने सिगरेट-धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कार्बन मोनो ऑक्साइड का धुआं भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, का भी ज‍िक्र क‍िया। अदा शर्मा की गिनती उन अभिनेत्रियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ नए पोस्ट के साथ अपडेट रहती हैं।

इससे पहले अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आई थीं। वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा था, " वर्कआउट के बीच कुछ ध्यान वाली चीजें भी अच्छी हो सकती हैं। आज सेलिब्रेशन! क्योंकि यह बेबी खारुताई (गिलहरी) है, जो मुझसे बहुत डरती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे वह मुझ पर भरोसा करने लगी है। पहले वह मुझसे इतना डरती थी कि मुझे दूर खड़ा देखकर भी भाग जाती थी।

अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता के साथ बचपन की तस्वीर के साथ नोट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता गंभीर परिस्थितियों में भी खुशी ढूंढ लेते थे। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “मेरे पिता का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा था। वह सबसे बेतुकी चीजों में भी हास्य ढूंढ लेते थे। मैंने उनसे सबसे खराब परिस्थितियों में भी खुश रहना सीखा।

"लोग मुझसे कहते रहते हैं कि चिंता मत करो, वह हमेशा तुम्हारे साथ हैं और हमेशा तुम्हें देखते रहते हैं। वो मुझे लाश की एक्टिंग करने को कहते थे। उन्हें यह निश्चित रूप से बहुत मजेदार लगता और हम सब एक साथ खूब हंसते थे। जब भी मैं हंसती हूं, तो मुझे याद आता है कि कैसे वह हंसते हुए अपनी कुर्सी से गिर जाते थे। मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं उन्हें फिर कभी हंसते हुए नहीं देख पाऊंगी, लेकिन मैं और अधिक हंसती हूं, क्योंकि जब भी मैं हंसती हूं, तो मुझे याद आता है कि वह कैसे हंसते थे।''

अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अभिनेत्री “रीता सान्याल” में नजर आई थीं। अभिरूप घोष के निर्देशन में बनी टेलीविजन सीरीज का प्रीमियर 14 अक्टूबर, 2024 को डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर हुआ था।

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित एक राजनीतिक थ्रिलर “बस्तर: द नक्सल स्टोरी” में देखा गया था। इसमें अदा शर्मा के साथ इंदिरा तिवारी, विजय कृष्ण, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्ता और राइमा सेन भी थीं। 

यह भी पढ़ें… पापा की 50वीं सालगिरह पर एकता कपूर ने 'गर्ल गैंग' संग लगाए ठुमके

Updated 23:40 IST, December 16th 2024