sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:37 IST, September 10th 2024

'अटारी बॉर्डर' पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में शामिल हुईं अभिनेत्री त्रिधा चौधरी, शेयर की तस्वीरें

अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने सोशल मीडिया पर पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर से 'भारत के जोश और सच्ची भावना' के प्रति अपना उत्‍साह शेयर करते हुए बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की कई तस्‍वीरें शेयर की।

Follow: Google News Icon
  • share
Tridha Chaudhary
Tridha Chaudhary | Image: instagram

Actress Tridha Chaudhary: अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने सोशल मीडिया पर पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर से 'भारत के जोश और सच्ची भावना' के प्रति अपना उत्‍साह शेयर करते हुए बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की कई तस्‍वीरें शेयर की। बंगाली फिल्म 'शेष थेके शुरू' में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटफॉर्म पर उन्‍होंने अपनी जर्नी की कई तस्‍वीरें शेयर की। जिसमें हम उन्हें अटारी बॉर्डर पर खड़े देख सकते हैं।

फोटो में अभिनेत्री को सफेद फ्लोरल ब्लेजर और मैचिंग शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है। उन्होंने इसके लिए नेचुरल मेकअप लुक को चुना। अपने बालों को उन्‍होंने खुला रखा। अभिनेत्री ने अपने लुक को ब्राउन हील्स के साथ पूरा किया। इस पोस्‍ट पर कैप्‍शन देते हुए त्रिधा चौधरी ने लिखा, ''अमृतसर में अटारी सीमा पर भारत के उल्लास और सच्ची भावना का अनुभव करने के लिए आइए।''

स्टोरीज सेक्शन में त्रिधा ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने अटारी-वाघा सीमा पर होने वाले दैनिक समारोह का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसे भारत की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स 1959 से संयुक्त रूप से करते आ रहे हैं।

वीडियो में त्रिधा भारतीय ध्वज लहराती हुई दिखाई दे रही हैं। त्रिधा के करियर की बात करें तो स्टारप्लस पर प्रसारित होने वाले रोमांटिक ड्रामा 'दहलीज' में उन्‍होंने अभिनय किया। इसमें हर्षद अरोड़ा ने अभिनय किया था। उन्होंने एमएक्स प्लेयर ऑरिजिनल के लिए प्रकाश झा द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा सीरीज 'आश्रम' में बबीता की भूमिका निभाई। इस सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता जैसे कलाकार हैं।

त्रिधा ने म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'बंदिश बैंडिट्स' में संध्या की भूमिका निभाई है। अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा निर्मित इस सीरीज में ऋत्विक भौमिक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार राधे राठौड़ की भूमिका में हैं और श्रेया चौधरी एक पॉप गायिका तमन्ना शर्मा की भूमिका में हैं। शो में नसीरुद्दीन शाह, शीबा चड्ढा और अतुल कुलकर्णी भी हैं। 

यह भी पढ़ें… Devara Trailer Release: खून खराबे से सराबोर जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर रिलीज, देंखे

अपडेटेड 20:37 IST, September 10th 2024