पब्लिश्ड 08:52 IST, December 13th 2024
शादी के बंधन में बंधी फेमस एक्ट्रेस, गोवा में लिए सात फेरे... दिखाई खास झलक
शेयर की गई तस्वीरों में से एक में कीर्ति सुरेश मंडप में एंथनी के साथ बैठी हैं जबकि दूसरी तस्वीर में जयमाला की झलक दिखी।
Keerthy Suresh Wedding: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कीर्ति सुरेश मंगेतर एंथनी थाटिल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। ‘दसारा’ अभिनेत्री ने गोवा में सात फेरे लिए जिसकी झलक दिखाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।
शादी के हर एक रस्म की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर कीर्ति सुरेश ने कैप्शन में लिखा, “नाइक के प्यार के लिए।”
शेयर की गई तस्वीरों में से एक में कीर्ति सुरेश मंडप में एंथनी के साथ बैठी हैं जबकि दूसरी तस्वीर में जयमाला की झलक दिखी। तीसरी तस्वीर में कीर्ति और एंथनी अपने पालतू पेट के साथ खिलखिलाकर तस्वीरें क्लिक कराते नजर आए। बेहद खूबसूरत लग रहे जोड़े के पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे बधाई देते दिखाई दिए।
अभिनेत्री प्रियंका मोहनन ने लिखा, “बधाई।” चांदनी तमिलारासन ने लिखा, “बधाई हो मेरी प्यारी कीर्ति, आप लोगों को खुशियों और हमेशा साथ रहने की शुभकामनाएं।” अहाना कृष्णा ने लिखा, “खूबसूरत।” अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने लिखा, “बधाई।” नक्षत्रा ने लिखा, “आपको शुभकामनाएं।”
जानकारी के अनुसार कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं और उनका बिजनेस देश के साथ ही दुबई में भी फैला हुआ है। वह कई रिसॉर्ट के मालिक हैं। एंटनी और कीर्ति ने एक-दूसरे को 15 साल तक डेट किया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एंटनी मीडिया से दूर रहने वाले व्यक्ति हैं।
कीर्ति सुरेश फिल्म निर्माता जी. सुरेश कुमार और अभिनेत्री मेनका की बेटी होने के साथ ही एक सफल अभिनेत्री भी हैं। कीर्ति ने 2000 में एक बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म साल 2013 में मलयालम भाषा की ‘गीतांजलि’ थी।
अपडेटेड 11:29 IST, December 13th 2024