sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:15 IST, October 23rd 2024

एक्ट्रेस जया बच्चन की मां की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, हालत स्थिर

अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी केयरटेकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Jaya Bachchan (L), Indira Bhaduri (R)
Jaya Bachchan (L), Indira Bhaduri (R) | Image: IANS

अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी केयरटेकर ने बुधवार को यह जानकारी दी। जब भादुड़ी की केयरटेकर बबली से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उनकी हालत ठीक है।

उनकी केयरटेकर ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खाना खा रही हैं और ठीक से बातचीत भी कर रही हैं।' इससे पहले दिन में इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई थी।

मशहूर अभिनेता और उनके करीबी रिश्तेदार राजीव वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह झूठी खबर है और वह 'बिल्कुल ठीक हैं।'

यह भी पढ़ें: 2014 से Farah Khan ने क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?

अपडेटेड 22:15 IST, October 23rd 2024