Published 23:28 IST, December 23rd 2024
संगम सैर पर निकले एक्टर संजय मिश्रा, महाकुंभ की तैयारियों के देख सरकार की तारीफ में कही ये बात
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्रा सोमवार को संगम की सैर पर थे। यहां उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को देखकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की।
Actor Sanjay Mishra: प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्रा सोमवार को संगम की सैर पर थे। यहां उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को देखकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की। संजय मिश्रा ने कहा कि सुविधाओं के साथ इतना बड़ा मेला बसाना आसान काम नहीं है। योगी सरकार ने इसे कर दिखाया है।
एक्टर संजय मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ की तैयारियों को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि योगी सरकार ने 'दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुंभ' के आयोजन का जो सपना देखा है, वो साकार हो रहा है। अपनी विजिट के दौरान संजय मिश्रा ने रेत पर बस रहे तंबुओं के शहर का अलौकिक नजारा देखा और बोटिंग भी की।
बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे के चहेते कलाकार संजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर उसकी मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा, ''यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, जो सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी कर रही है। इससे महाकुंभ में आने वाला हर श्रद्धालु अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा।''
मशहूर कलाकार संजय मिश्रा ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि यह मेला सभी का है। इसे साफ और स्वच्छ बनाए रखना सिर्फ सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। हर कोई अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और योगी सरकार के 'स्वच्छ महाकुंभ' के सपने को साकार करने में सहयोग करें। संजय मिश्रा ने विजिट के दौरान जुटी भीड़ के साथ भी संवाद किया और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई।
यह भी पढ़ें… मंथन डायरेक्टर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र निधन
Updated 12:34 IST, December 24th 2024