sb.scorecardresearch

Published 16:10 IST, September 24th 2020

बॉलीवुड 'ड्रग्स पार्टी' पर बरसे मुकेश खन्ना; कहा- 'ट्रे लेकर पूछते हैं कौन सा ड्रग्स चाहिए..'

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले की जांच शुरू की है तब से ड्रग्स से जुड़े कई बॉलीवुड कलाकारों के नामों का खुलासा हो रहा है।

Reported by: Gaurav Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
| Image: self

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले की जांच शुरू की है तब से ड्रग्स से जुड़े कई बॉलीवुड कलाकारों के नामों का खुलासा हो रहा है। बता दें, NCB के हाथ कई ऐसी चैट्स लगी है जिससे बॉलीवुड में ड्रग्स के तार जुड़ रहे हैं। हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत, सारा अली खान की 'ड्रग्स से जुड़ी' व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिसके बाद NCB ने इन सभी कलाकारों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

वही बॉलीवुड कलाकारों के नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुकेश खन्ना ने कहा है कि 'न्यू जनरेशन कूल दिखने के लिए 'ड्रग्स का सेवन' करते हैं।' साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि ''मैं कभी उन पार्टियों में गया तो नहीं हूं लेकिन लोग कहते हैं कि 'कभी-कभी पार्टियों में ट्रे लेकर घूमते है' और पूछते हैं कि आपको कौन सा ड्रग्स चाहिए।''

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है ये कि 2-4 लोगों का खेल नहीं है, बॉलीवुड में ग्रुप बने हुए है, आज कल पार्टियों में खाना देना बड़ी बात नहीं है, बल्कि बड़ी बात है कौन सा ड्रग्स देते है। कभी-कभी पार्टियों में ट्रे लेकर घूमते है कि आपको कौन सा ड्रग्स चाहिए। ईमानदारी से जांच हो, ये हमारे यूथ को इफेक्ट कर रहे हैं। इसे छिपाना नहीं जाना चाहिए। आर्टिस्ट को सोचना चाहिए, ये बहुत कड़वी दवाई है।'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ''शाहरुख ने एक बार कहा था कि हम मसीहा नहीं है, मैं होता तो कहता कि शाहरुख आप मसीहा हो, आपको लोग मानते है फॉलो करते है, लोग गुलशन को नहीं लेकिन शक्तीमान को फॉलो करते है। लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।''

इसे भी पढ़ें: NCB की नजर में बॉलीवुड की ड्रग्स पार्टियां, बनाई 50 एक्टर, डायरेक्टर की लिस्टः सूत्र

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB काफी सक्रिय है। एनसीबी अब दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को पूछताछ करने वाली है। इन सभी को अलग-अलग दिन पर एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

Updated 16:10 IST, September 24th 2020