sb.scorecardresearch

Published 18:22 IST, April 2nd 2024

स्पेशल ट्रेनिंग और सख्त डाइट प्लान... 'सनकी' के लिए कुछ यूं कड़ी मेहनत कर रहे एक्टर अहान शेट्टी

Sanki में अहान शेट्टी के साथ पूजा हेगड़े भी हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Edited by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Ahan Shetty
सनकी फिल्म के लिए अहान शेट्टी की तैयारी | Image: Instagram

Ahan Shetty Movie Sanki: एक्‍टर अहान शेट्टी ने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट 'सनकी' के लिए बाली में ट्रेनिंग ली। एक्‍टर ने कहा कि उन्‍हें खूबसूरत जगहों पर जाने से मोटिवेशन मिलता है।

एक सूत्र ने कहा, ''बाली में अहान को फिटनेस लक्ष्य पूरा करने के लिए मदद की गई।''

उन्होंने आगे बताया, ''उनके फिटनेस लक्ष्‍य के अनुरूप उनका कार्यक्रम बनाया गया। जिससे उन्‍हें अपने प्रोजेक्‍ट के लिए मदद मिली। अहान ने दिन में दो बार ट्रेनिंग की और अपना सख्त डाइट प्लान भी बनाए रखा। प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्होंने आइस बाथ लिया।''

तैयारी के बारे में बात करते हुए अहान ने कहा, "बाली में कुछ बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधाएं हैं, इसलिए यह 'सनकी' के लिए एक सपने के मैदान जैसा था।"

एक्‍टर ने कहा, "बाली के खूबसूरत परिवेश ने मुझे मोटिवेशन दिया। इसने मुझे वास्‍तव में नई सीमाओं तक पहुंचाया। मैं यह देखनेे के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि यह मेरे किरदार में कैसे नजर आएगा।''

साजिद नाडियाडवाला की 'सनकी' में पूजा हेगड़े भी हैं। नवोदित निर्देशक अदनान ए. शेख और यासिर जाह निर्देशित यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Updated 18:22 IST, April 2nd 2024