sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:02 IST, January 12th 2025

‘मैं बहुत रोमांटिक हूं, मेरी दोनों बीवियों से....’; बेटे के सामने ये क्या बोल गए आमिर खान? फिर करने लगे ब्लश

Aamir Khan: आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि वो काफी रोमांटिक इंसान हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Aamir Khan with ex wives
एक्स वाइफ के साथ आमिर खान | Image: instagram

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की तरह उनके बेटे जुनैद खान भी एक्टिंग की दुनिया में उतर आए हैं। ‘महाराज’ की सक्सेस के बाद अब वो ‘लवयापा’ में नजर आने वाले हैं। आमिर ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था। इवेंट में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो अब सुर्खियां बटोर रहा है।

फिल्म ‘लवयापा’ में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर भी अपने बेटे को सपोर्ट करने पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि वो काफी रोमांटिक इंसान हैं।

आमिर खान ने कहा- मां कसम बहुत रोमांटिक हूं

आमिर खान ने इवेंट के दौरान बताया कि उन्हें अपने बेटे जुनैद खान पर कितना गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि वो हद से ज्यादा रोमांटिक इंसान हैं। उन्होंने शर्माते हुए ये तक कह दिया कि उनके रोमांटिक मिजाज के बारे में उनकी दोनों पत्नियों से भी पूछ सकते हैं। 

Aamir Khan, Reena Dutta, Kiran Rao, Junaid Khan

पीके स्टार के मुताबिक, “असल में मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं। मां कसम, मैं बहुत रोमांटिक हूं। बहुत फनी लगता है बोलते हुए पर आप मेरी दोनों बीवियों से पूछ सकते हैं ये बात। सच बोल रहा हूं मैं क्योंकि मैं हूं उस टाइप का। मैं हूं एक बहुत ही भावुक रोमांटिक इंसान।”

आमिर खान का दो बार हुआ तलाक

आमिर खान ने बॉलीवुड में बड़ा स्टार बनने से काफी पहले 1986 में ही रीना दत्ता से शादी कर ली थी। फिर एक्टर ने अपने कजिन मंसूर खान की 1988 की रोमांटिक ड्रामा ‘कयामत से कयामत तक’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और रातों-रात मशहूर हो गए। आमिर और रीना के दो बच्चे हैं- जुनैद खान और इरा खान। हालांकि, 2002 में दोनों अलग हो गए।

इसके तुरंत बाद, आमिर ने किरण राव को डेट करना शुरू कर दिया, जो उनके प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म ‘लगान’ (2001) की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। दोनों ने 2005 में शादी की और 2011 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे आजाद के माता-पिता बने। हालांकि, दस साल बाद 2021 में उनका तलाक हो गया। आपको बता दें कि तलाक के बावजूद आमिर के अपनी दोनों एक्स-वाइफ रीना और किरण के साथ अच्छे रिश्ते हैं।

ये भी पढे़ंः आमिर खान करेंगे जुनैद-खुशी कपूर की 'लवयापा' का टीजर लॉन्च

अपडेटेड 16:02 IST, January 12th 2025