sb.scorecardresearch

Published 15:05 IST, November 27th 2024

55वां IIFI: शर्मिला टैगोर ने गाना गाकर किया मोहम्मद रफी को याद

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दिवंगत गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Sharmila Tagore on TV content and media literacy
Sharmila Tagore | Image: Instagram

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दिवंगत गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सिंगर सोनू निगम के साथ मिलकर साल 1967 में रिलीज हुआ गाना ‘आसमान से आया फरिश्ता’ गाया।

20 नवंबर को शुरू हुए इस फिल्म महोत्सव में रफी को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मंच पर सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल, सोनू और शाहिद रफी जैसी हस्तियों ने उनके कई पुराने क्लासिक गीत गाए।

सोनू और शर्मिला ने मोहम्मद रफी का गाना भी गाया, जो फिल्म एन इवनिंग इन पेरिस का है। यह ट्रैक मूल रूप से शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर पर ही फिल्माया गया था। उस गाने में भी शर्मिला ने मोहम्मद रफी के साथ पार्श्वगायन किया था।

फिल्म ‘एन एवनिंग इन पेरिस’ का निर्देशन शक्ति सामंत ने किया है। इस फिल्म की कहानी सचिन भौमिक ने लिखी थी। यह फ्रांस की राजधानी पेरिस के इर्द गिर्द बुनी गई कहानी थी। इसमें शर्मिला दोहरी भूमिका में थीं। इस गाने में शर्मिला ने उस जमाने के हिसाब से काफी बोल्ड कपड़े पहने थे। वो स्विमिंग कॉस्टूयम में दिखी थीं।

यह फिल्म दीपा नाम की एक लड़की की कहानी पर आधारित थी, जो प्यार की तलाश में पेरिस जाती है और उसकी मुलाकात एक मिलनसार व्यक्ति श्याम से होती है।

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव और मोहम्मद रफी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई है। इससे पहले राज कपूर को 24 नवंबर को श्रद्धांजलि दी गई थी।

ये भी पढे़ंः Aditi-Siddharth: पहले मंदिर में शादी, अब किले में की रॉयल वेडिंग, लाल लहंगे में सुंदर लगीं अदिति

Updated 15:05 IST, November 27th 2024