sb.scorecardresearch

Published 11:04 IST, December 2nd 2024

'साल 2025 में आखिरी बार...', अभिनेता विक्रांत मैसी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक छोड़ी एक्टिंग

Actor Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अब एक्टिंग से अस्थाई तौर पर संन्यास लेने की घोषणा की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
vikrant massey announced temporary retirement from acting
vikrant massey announced temporary retirement from acting | Image: Instagram

Vikrant Massey Retirement: हालिया 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अभिनेता विक्रांत मैसी अपने पेशेवर जीवन के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि इसी बीच उन्होंने अब एक्टिंग से अस्थाई तौर पर संन्यास लेने की घोषणा की है। विक्रांत मैसी ने खुद इसकी जानकारी दी है।

'12वीं फेल', 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'सेक्टर 36' में अपनी यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले 37 वर्षीय अभिनेता ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिंग से संन्यास का ऐलान किया। सोमवार की सुबह विक्रांत ने अपने प्रशंसकों को ये घोषणा करके चौंकाया कि उन्होंने 2025 के बाद एक्टिंग से दूर रहने का प्लान बनाया है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, 'पिछले कुछ साल और उससे आगे का समय अभूतपूर्व रहा है। मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर। और एक अभिनेता के तौर पर भी।'

2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे- विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं- ''तो 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही ना लगे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। एक बार फिर शुक्रिया। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा ऋणी रहूंगा।'

यह भी पढ़ें: पॉर्नोग्राफी केस: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ईडी ने भेजा समन

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के बाद संन्यास का ऐलान

अभिनेता विक्रांत मैसी ने ऐसे समय में संन्यास लेने का फैसला किया है, जब उनका करियर अपने चरम पर है। उनकी हालिया फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अपनी रिलीज के बाद से ही प्रशंसा बटोर रही है। 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के समापन समारोह के दौरान मीडिया से हाल ही में बातचीत में विक्रांत ने अपने काम के प्रति अपने दृष्टिकोण को भी साझा किया था। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा जिम्मेदारी से काम करने की कोशिश करता हूं। चाहे वो 12वीं फेल हो, सेक्टर 36 हो या द साबरमती रिपोर्ट, लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ जिम्मेदार सिनेमा का हिस्सा बनने का हमेशा प्रयास किया जाता है।'

विक्रांत मैसी का करियर

विक्रांत मैसी को फिल्म 12वीं फेल से मुख्य पहचान मिली। वैसे विक्रांत का करियर टेलीविजन इंडस्ट्री में 'धूम मचाओ धूम' शो से शुरू हुआ था। 2009 में 'बालिका वधू' में उनकी भूमिका से उन्हें प्रसिद्धि मिली। उन्होंने 'लुटेरा' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से भी प्रसिद्धि पाई। इसके बाद 'ए डेथ इन द गंज' (2017) में उनकी पहली मुख्य भूमिका थी। विक्रांत मैसी की प्रभावशाली फिल्मोग्राफी में दिल धड़कने दो (2015), ए डेथ इन द गंज (2016), लिपस्टिक अंडर माई बुरखा (2016), हाफ गर्लफ्रेंड (2017), डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे (2019), गिन्नी वेड्स सनी (2020) तथा साइंस फिक्शन रत्न कार्गो (2020) जैसी फिल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: गौहर खान ने करण संग खूब किया 'नैन मटक्का', बोलीं- 'जो करो, दिल से करो'

Updated 11:13 IST, December 2nd 2024