Published 09:32 IST, November 13th 2024
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को आधी रात जान से मारने की धमकी, 50 लाख रंगदारी मांगते हुए दी भद्दी गालियां
भोजपुरी इंडस्ट्री में हमेशा ही चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी गई है।
भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मोबाइल पर देर रात काल कर उन्हें जान से मारने धमकी दी गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस से 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई है। अक्षरा सिंह ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के दानापुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की छानबीन में जुट गई है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में हमेशा ही चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मोबाइल पर मंगलवार देर रात को Unknown नंबर से दो बार कॉल आया था। कॉल करने वाले ने पहले तो एक्ट्रेस के साथ गंदी गाली-गलौज की और फिर 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई। दो दिन के अंदर पैसे ना देने पर एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी भी मिली है।
अक्षरा सिंह ने अपनी शिकायत में क्या बताया?
अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 और 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई। इसके बाद कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी। अक्षरा ने अपनी शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
दानापुर थाना में दर्ज हुई शिकायत
वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
पवन सिंह के साथ रिश्ते को लेकर भी हुआ था विवाद
बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में एक जाना माना नाम हैं। अपने काम, खूबसूरती के साथ-साथ विवादों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने पावर एक्टर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर जमकर बयानबाजी भी हुई थी। अक्षरा की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस के लिए एक्ट्रेस की सुरक्षा चिंता का विषय है।
एक्टिंग के साथ-साथ सिंगग में चलाया जादू
अक्षरा सिंह ने फेमस एक्टर रवि किशन के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से डेब्यू किया था। इसके बाद सत्या 'तबादला', 'मां तुझे सलाम' जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और भोजपुरी में कई सुपरहिट गाने भी गाईं हैं। अक्षरा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ और सिंगग की वजह के लिए पूरे देश में अपनी पहचान बनाई हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी है।
Updated 09:55 IST, November 13th 2024