पब्लिश्ड 21:00 IST, January 26th 2024
'ताजा हो गई बचपन की याद...' रिपब्लिक डे परेड में शामिल हुए आयुष्मान खुराना, शेयर की खास तस्वीरें
Ayushmann Khurrana ने रिपब्लिक डे परेड की जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वह सेना के जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
Ayushmann Khuranna on Republic Day: देशभर में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम है। हर कोई अपने अपने तरीके से रिपब्लिक डे का जश्न मनाता नजर आ रहा है। इस दौरान देश का कोना-कोना इस वक्त तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है।
वहीं, बॉलीवुड सितारों पर भी देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है। जहां एक ओर अमिताभ बच्चन स्पेशल चाइल्ड के साथ सेलिब्रेट करते नजर आए। दूसरी ओर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने रिपब्लिक डे पर हाथ में तिरंगा थामे अपना वीडियो शेयर किया।
आयुष्मान खुराना ने शेयर की तस्वीरें और वीडियोज
वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर एक्टर आयुष्मान खुराना परेड देखने के लिए दिल्ली आए थे। इस दौरान परेड में सेना के जवानों को देखकर आयुष्मान गदगद हो गए। साथ ही उन्हें अपने बचपन के दिन भी याद आ गए। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की है।
आयुष्मान ने रिपब्लिक डे परेड की जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वह सेना के जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में एक्टर को परेड का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है।
इन्हें शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा, "भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड देखने सौभाग्य मिला। मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए जब मैं हर साल अपने पूरे परिवार के साथ इसे दूरदर्शन पर देखा करता था। उन दिनों को याद कर रहा हूं।"
आयुष्मान इस दौरान ट्रेडिशनल पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो और फोटोज में एक्टर की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में वह जोरदार तालियां बजाते भी नजर आ रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे थे आयुष्मान
इससे पहले आयुष्मान खुराना ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसमें दूसरे बॉलीवुड सितारों के साथ आयुष्मान खुराना भी अयोध्या पहुंचे थे।
आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था। उनके पास अभी कई और फिल्में हैं। वह आने वाले दिनों में 'बधाई हो 2' में नजर आएंगे।
अपडेटेड 21:00 IST, January 26th 2024