sb.scorecardresearch

Published 00:02 IST, December 21st 2024

'सास कमाल बहू धमाल' के साथ धमाल मचाने को तैयार आम्रपाली दुबे, मनोरंजन के साथ शिक्षा भी देती है कहानी

भोजपुरी सिनेमा का प्रमुख चैनल फीलमची भोजपुरी पहला होम प्रोडक्शन ‘सास कमाल बहू धमाल’ रिलीज करने को तैयार है। फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Amrapali Dubey
आम्रपाली दुबे | Image: IANS

Amrapali Dubey: भोजपुरी सिनेमा का प्रमुख चैनल फीलमची भोजपुरी पहला होम प्रोडक्शन ‘सास कमाल बहू धमाल’ रिलीज करने को तैयार है। फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं। चैनल के पहले प्रोडक्शन ‘सास कमाल बहू धमाल’ में भोजपुरी सिनेमा की आइकन आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का प्रीमियर 21 दिसंबर को शाम 5 बजे विशेष रूप से फीलमची पर होगा। फिल्म में आम्रपाली के साथ विद्या सिंह, मनोज भट्टाचार्य, लाडो मधेशिया, जय यादव और ज्योति मिश्रा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं, इनमें से प्रत्येक ने शानदार काम किया।

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा, " ’सास कमाल बहू धमाल’ एक आकर्षक कहानी है, जो पारिवारिक रिश्तों के अनसुलझे डोर को कॉमेडी और ड्रामा के साथ पेश करता है। यह एक ऐसी कहानी है, जो मनोरंजन के साथ शिक्षा भी देती है। इस फिल्म के साथ दर्शकों को शानदार अनुभव मिलने वाला है।"

आईएनटेन मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक आदित्य पिट्टी ने कहा, “ फीलमची भोजपुरी सिनेमा और इसकी सांस्कृतिक जीवंतता का जश्न मनाने के लिए हमेशा समर्पित रहा है। हमारा लक्ष्य बिहार, झारखंड के साथ ही अन्य जगहों के अपने दर्शकों के साथ अपने संबंध को गहरा करना है। हमारा पहला प्रोडक्शन ‘सास कमाल बहू धमाल’ हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। प्रासंगिक और प्रभावशाली कहानी प्रस्तुत करने को लेकर हम बेहद खुश हैं।"

उन्होंने आगे कहा, “ यह तो बस शुरुआत है, क्योंकि हम ऐसी कई और कहानियां लाने की योजना बना रहे हैं, जो हमारे दर्शकों को पसंद आएंगी। यह फिल्म अपनी आकर्षक पटकथा, बेहतरीन अभिनय और यादगार संगीत के साथ रिलीज होगी।” ‘सास कमाल बहू धमाल’ में कॉमेडी, ड्रामा और दिल को छू लेने वाले पलों के साथ पारिवारिक गतिशीलता पर एक नया नजरिया पेश किया गया। फिल्म का प्रीमियर 21 दिसंबर को शाम 5 बजे फीलमची भोजपुरी पर होगा। 

यह भी पढ़ें… Anupam Kher ने बताया 'क्रिएटिविटी से आती है अनियमितता में व्यवस्था'

Updated 00:02 IST, December 21st 2024