sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:16 IST, November 16th 2024

UP: 'कैंडिडेट कहे पैगंबर ए इस्लाम बिल पास कराएंगे तो वोट दो', मुस्लिमों को शहाबुद्दीन ने दिया मशवरा

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि प्रत्याशी से मुसलमान उससे वादा लें कि जीत जाओगे तो विधानसभा में 'पैगंबर ए इस्लाम बिल' पास कराना होगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Bareilly Maulana Mufti Shahabuddin Razvi Barelvi
Bareilly Maulana Mufti Shahabuddin Razvi Barelvi | Image: R Bharat

Uttar Pradesh By Elections: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से बड़ी अपील है। मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि मुसलमान पार्टी को देखकर नहीं, बल्कि उम्मीदवार को देखकर वोट करें। उन्होंने यहां तक कहा है कि किसी भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा ना खोला जाए।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी किया है। उसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव की गहमागहमी चल रही है। मैं मुसलमानों को मशवरा देना चाहता हूं कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और वोट देने से देश की जम्हूरियत मजबूत होती है। अपनी मनपसंद हुकूमत सुनने का ये बेहतर अवसर है और मुसलमानो को चाहिए कि किसी एक खास पार्टी से लगाव ना रखें और साथ ही किसी खास पार्टी का खुलकर विरोध भी ना करें। उन्होंने कहा कि किसी पार्टी से लगाव रखने और विरोध करने से चुनाव खत्म हो जाने के बाद बहुत सारे मसाइल खत्म हो जाते हैं, इसलिए बहुत सोच समझकर अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करें।

‘कैंडिडेट कहे पैगंबर ए इस्लाम बिल पास कराएंगे तो वोट दो’

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान में कहा- 'आम तौर पर देखा जा रहा है मुस्लिम किसी एक पार्टी के साथ इतना जज्बाती लगाव रखते हुए हद से आगे बढ़ जाते हैं और किसी एक खास पार्टी का इतना विरोध करते हैं कि आपस में एक दूसरे से दुश्मनी के लिए आमादा हो जाते हैं।' उन्होंने मशवरा देते हुए कहा कि आजकल चुनाव के दौरान हर प्रत्याशी घर दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंचता है, उस प्रत्याशी से मुसलमान पूछें कि हम तुम्हें किन बुनियादों पर वोट दें और साथ ही 'पैगंबर ए इस्लाम बिल' की भी बात करें और उससे वादा लें कि जीत जाओगे तो विधानसभा में 'पैगंबर ए इस्लाम बिल' पास कराना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन पार्टी की बुनियादों के बजाय विकास के नाम पर करना चाहिए और कोई भी प्रत्याशी छोटा हो बड़ा या छोटी पार्टी से संबंध रखता हो या बड़ी पार्टी से, जनहित के कामों और विकास के कामों में रुचि रखता है तो उसे जिताएं। हिंदू और मुस्लिम और सांप्रदायिक सोच रखने वालों को सपोर्ट ना करें।

यह भी पढ़ें: '15 मिनट' पर 24 घंटे का अल्टीमेटम! ओवैसी पर भड़के शिवसैनिक, माफी की मांग

अपडेटेड 16:08 IST, November 16th 2024