पब्लिश्ड 18:52 IST, August 27th 2024
उपेंद्र कुशवाहा, रवनीत सिंह बिट्टू, किरण चौधरी... राज्यसभा उपचुनाव में BJP के 5 उम्मीदवार जीते
3 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले ही 5 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब 3 सितंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव होगा।
Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 3 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले ही 5 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब 3 सितंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव होगा।
बीजेपी के पांच उम्मीदवारों में हरियाणा से किरण चौधरी, राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन और बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। सभी पाचों विजेता उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है।
अब 3 सितंबर को असम और महाराष्ट्र की दो-दो सीटों पर, ओडिशा, त्रिपुरा और तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा।
हरियाणा से किरण चौधरी
हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार किरण चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार होने के नाते उन्हें मंगलवार (27-03-2024) को विजयी घोषित किया गया।
राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू
राजस्थान में एक सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीजेपी के डमी उम्मीदवार के पर्चा वापस लेने और निर्दलीय प्रत्याशी के पर्चा खारिज होने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू को विजयी घोषित कर दिया गया।
मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन को चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश से उपचुनाव में राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की ये सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी।
बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र
बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर बीजेपी मनन कुमार मिश्र और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बिहार में बीजेपी से विवेक ठाकुर और आरजेडी से मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दो सीटें खाली हुई थीं।
इसे भी पढ़ें: 'दीदी के बंगाल महिला सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है...', जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर तीखा हमला
अपडेटेड 18:52 IST, August 27th 2024