sb.scorecardresearch

Published 10:57 IST, October 27th 2024

UP का बदला कांग्रेस ने अखिलेश से महाराष्ट्र में लिया; चुनाव में सीटों के लिए मारी-मारी फिर रही सपा

अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कहा कि ये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फैसला करेंगे। हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी।

Reported by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव और राहुल गांधी | Image: Facebook

Congress Vs Samajwadi Party : उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए जब अखिलेश यादव ने 'खेला' किया तो कांग्रेस की काफी फजीहत हुई। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को इतना कमजोर दिखा दिया कि उसके लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी। हालांकि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अखिलेश यादव से इसका बदला ले लिया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन कांग्रेस और INDI गठबंधन में शामिल उनके सहयोगी समाजवादी पार्टी को तवज्जो ही नहीं दे रहे हैं। नतीजन चुनाव में INDI गठबंधन के भीतर सीटों के लिए समाजवादी पार्टी मारी-मारी फिर रही है।

समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्र में पहले 12 सीटें चाहिए थीं। फिलहाल वो 5 सीटें मांग रही है, लेकिन INDI गठबंधन मतलब महाराष्ट्र में MVA (महाविकास आघाड़ी) इस पर कोई फैसला नहीं ले रहा है। INDI गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में सीटें ना मिलने पर समाजवादी पार्टी के नेता बिलबिलाए हुए हैं।

सपा ने गठबंधन को चेताते हुए बनाया दबाव!

सपा की महाराष्ट्र इकाई ने बौखलाहट में यहां तक कह डाला है कि छोटे दलों के साथ सीट बंटवारे की बातचीत खत्म नहीं करता है, तो वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20-25 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। महाराष्ट्र में सपा की कमान संभालने वाले अबू आजमी कहते हैं कि हमें 5 सीटें चाहिए, नहीं तो हम 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल अगली सीट का सपना देख रहे थे, सपा ने साइकिल ही छीन ली- बीजेपी

अब अखिलेश यादव के सब्र का बांध भी टूट गया है। वो भी अबू आजमी की बातों को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कहा, 'ये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फैसला करेंगे। हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी, अगर वो हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं तो हम वहीं चुनाव लड़ेंगे, जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेंगे या संगठन पहले से काम कर रहा है, ताकि गठबंधन को नुकसान ना हो। राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है।'

काम नहीं आ रही है सपा की प्रेशर पॉलिटिक्स?

महाविकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। ये तीनों पार्टियां INDI गठबंधन का भी हिस्सा हैं, जिसमें अखिलेश यादव की पार्टी सपा भी शामिल है और इसीलिए वो सीट मांग रहे हैं। हालांकि MVA में 85-85 सीटों पर बंटवारा हुआ है, बाकी 18 सीटें समाजवादी पार्टी और अन्य गठबंधन दलों के लिए हैं, जिसका पर फैसला ही नहीं हो रहा है।

नामांकन में बचे में महज 2 दिन

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने के लिए अब महज दो दिन रह गए हैं। 29 अक्टूबर नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में गठबंधन पर फैसला हो पाता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें: हॉट सीट बनी वर्ली,आदित्य ठाकरे के सामने मिलिंद ने ठोकी ताल

Updated 10:57 IST, October 27th 2024