sb.scorecardresearch

Published 19:00 IST, October 25th 2024

UP By Election: BJP ने ली चुटकी, 'राहुल अगली सीट का सपना देख रहे थे, सपा ने साइकिल ही छीन ली'

यूपी में आगामी उपचुनाव को लेकर BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी की रणनीति और विश्वास को लेकर बड़े बयान दे दिए हैं। साथ ही विपक्ष पर चुटकी भी ली।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
 Bhupendra Singh Chaudhary
भूपेंद्र चौधरी | Image: @Bhupendraupbjp

UP By Election: उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी की रणनीति और विश्वास को लेकर बड़े बयान दे दिए हैं। एक तरफ विपक्ष पर चुटकी ली तो दूसरी ओर चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और NDA ने 9 प्रत्याशियों की घोषणा की है और पार्टी कार्यकर्ता अपने संकल्पों और विकास कार्यों के एजेंडे को लेकर घर-घर तक पहुंचेंगे।

मुरादाबाद में भूपेंद्र चौधरी ने चुटकी लेते हुआ कहा कि, राहुल अगली सीट का सपना देख रहे थे, लेकिन सपा ने साइकिल ही छीन ली। भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि, 'साइकिल ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया,  पिछली वाली सीट पर बैठे थे राहुल गांधी और अगली सीट पर बैठने का सपना देख रहे थे, वो सपना अब समाजवादी पार्टी ने उनसे छीन लिया है, निश्चित रूप से विपक्षी स्वार्थी लोगों का गठबंधन है। मैं कांग्रेस के लोगों से निवेदन करूंगा की पार्टी का सिंबल और कार्यालय सपा को समर्पित कर दे।

9 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी NDA - भूपेंद्र चौधरी

भूपेंद्र चौधरी का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कोशिशों से देश में जो परिवर्तन आया है, वही इस बार के उपचुनावों में पार्टी की जीत का आधार बनेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि मतगणना में एनडीए सभी 9 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

भूपेंद्र चौधरी का विपक्षी दलों पर निशाना

मुरादाबाद में BJP प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के नामांकन के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा का ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से खराब रहा है। उन्होंने कहा कि, 'आप 2017, 2019, 2022 और 2024 के गठबंधनों को देख सकते हैं, सपा ने जिनके भी साथ गठबंधन किया, उन्हें छोड़ दिया। वास्तव में यह स्वार्थी और अवसरवादी लोगों का गठबंधन है, जिनके पास कोई स्पष्ट विचारधारा नहीं है।'

NDA की जीत पर जताया विश्वास

भूपेंद्र चौधरी ने एनडीए की जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ और मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर हर गांव और घर तक पहुंचेंगे। उनके अनुसार, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और उत्तर प्रदेश में बदलाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है। भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि कहा, 'हमारी सरकारों ने हर वर्ग को, चाहे वह गरीब हो, युवा हो, या कमजोर, बिना भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।'

विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही पार्टी- भूपेंद्र

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता में समाज के गरीब, युवा और कमजोर वर्ग हैं और पार्टी इनके विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी और इससे बीजेपी की योजनाओं और संकल्प को जनता का समर्थन मिलता दिखाई देगा। 

यह भी पढ़ें: 'परिवार की बात अगर परिवार की...', विनेश फोगाट को चुभी ताऊ महावीर की बात

Updated 19:00 IST, October 25th 2024