Published 17:28 IST, April 27th 2024
BJP ने जारी की नई लिस्ट, मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन की जगह उज्ज्वल निकम को टिकट
मुंबई उत्तर मध्य सीट से पूनम महाजन की जगह वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार बनाया गया है।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मुंबई उत्तर मध्य सीट से पूनम महाजन की जगह वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम का मुकाबला मुंबई उत्तर मध्य सीट पर कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से होगा।
कौन हैं उज्ज्वल निकम?
उज्ज्वल निकम की बात करें तो उनका नाम देश के बड़े वकीलों में शुमार किया जाता है। मुंबई में 2008 के आतंकी हमलों के दोषी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने का मामला हो या मुंबई बम धमाकों का, गुलशन कुमार की हत्या का केस हो बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की हत्या का केस इन सभी हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी वकील के तौर पर उज्ज्वल निकम ने पैरवी की है। इसके अलावा वो मुंबई गैंग रेप केस में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर थे। साल 2016 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
कौन हैं पूनम महाजन?
मुंबई उत्तर मध्य से मौजूदा सांसद पूनम महाजन की बात करें तो पिता की हत्या के बाद साल 2006 में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। अमेरिका के टेक्सास में हवाई जहाज उड़ने की ट्रेनिंग लेने वाली पूनम ने साल 2009 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य से 2014 में उन्हें मैदान में उतारा और उन्होंने शानदार जीत हासिल।
पूनम महाजन ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता प्रिया दत्त को भारी मतों से हराया। 2019 में पूनम 486672 वोट मिले थे, वहीं प्रिया दत्त दूसरे नंबर पर रही थीं।
Updated 18:09 IST, April 27th 2024