Published 10:00 IST, October 9th 2024
Haryana Results: हरियाणा में किसको मिली सबसे छोटी जीत,कांटे के मुकाबले में महज 32 वोट से बदली किस्मत
हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां 32 वोटों के अंतर से देवेंद्र चतर भुज अत्री ने कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को हराया।
Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों और सारे Exit Polls गलत साबित हो गए। हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। 90 में से 48 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। इस चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला उचाना कलां विधानसभा सीट पर दिखा, जहां हार जीत का अंतर महज 32 वोटों का रहा।
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र चतर भुज अत्री की किस्मत चमकी है। महज 32 वोटों के अंतर से देवेंद्र चतर भुज अत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को हराया। 5 अक्टूबर को जिन 90 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें 32 वोटों का अंतर सबसे कम अंतर था। उचाना कलां सीट से निवर्तमान विधायक जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला 5वें नंबर पर रहे।
उचाना कलां में किसको कितने वोट मिले?
हरियाणा की 5 सीटें, जहां सबसे कम रहा हार जीत का अंतर
उचाना कलां के अलावा हरियाणा की अगर सबसे कम वोटों से हार जीत के अंतर वाली सीटों को देखें तो उसमें डबवाली, लोहारू, आदमपुर और दादरी शामिल है। इंडियन नेशनल लोकदल के आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट पर 610 वोटों से जीत दर्ज की और कांग्रेस पार्टी के अमित सिहाग को हराया। लोहारू सीट पर कांग्रेस के राजबीर फरटिया ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश दलाल को 792 मतों से हराया। आदमपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 1268 मतों से हराया। दादरी सीट पर बीजेपी के सुनील सतपाल सांगवान ने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1957 मतों से हराया।
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। जींद जिले के अंर्तगत आने वाले उचाना कलां की विधानसभा सीट हिसार लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 2019 के विधानसभा चुनावों में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने 47452 वोटों से इस सीट पर जीत हासिल की। बीजेपी की प्रेम लता को उन्होंने हराया था। इसके पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में प्रेम लता ने बीजेपी के टिकट पर दुष्यंत चौटाला को शिकस्त दी थी।
Updated 10:00 IST, October 9th 2024