sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:00 IST, January 15th 2025

Milkipur by-election: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने किया नामांकन, सांसद अवधेश प्रसाद रहे मौजूद

Milkipur by-election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Ajit Prasad filed nomination for Milkipur by election
Ajit Prasad filed nomination for Milkipur by election | Image: Ajit Prasad Facebook

Milkipur by-election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार और फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद (Avadhesh Prasad) के बेटे अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) ने नामांकन दाखिल (Nomination File) कर दिया है। इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद भी अपने बेटे के साथ मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से बेटे अजीत प्रसाद का सपा से बतौर उम्मीदवारी नामांकन कराने के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन उम्मीदवार ने दो सेट में नामांकन किया है। नामांकन में हमारे दो प्रस्तावक हैं।कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक नामांकन में आए थे।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि लोग हजारों की तादात में आना चाहते थे, लेकिन हमें संविधान और आचार संहिता का पालन करना है। लोगों में उत्साह है। ये उपचुनाव है, इसको चार महीने पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन बीजेपी ने लेट किया। चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब ठंड है, जब बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का राज्यसभा में अपमान हुआ, गृहमंत्री ने किया। आरक्षण खत्म किया जा रहा है, महंगाई बढ़ी है, भ्रष्टाचार बढ़ा है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है। बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है, इसका फायदा हमें चुनाव में होगा।समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजीत प्रसाद जीतेंगे।

मिल्कीपुर चुनाव बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं- अजीत प्रसाद

मिल्कीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने नामांकने करने के बाद कहा कि आज मैंने मिल्कीपुर से नामांकन किया है, 02 सेट में नामांकन हुआ है। हम मिल्कीपुर चुनाव बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इसके प्रभारी बने हुए हैं, उन्होंने पूरी कैबिनेट उतार दी है, लेकिन इसका असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी ने बाहर के प्रत्याशी को मिल्कीपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने (बीजेपी) बाहर का प्रत्याशी उतारा है, मैं घर का हूं। मैं सभी के सुख-दुख में खड़ा रहता हूं।

इसे भी पढ़ें: Milkipur by-election: मिल्कीपुर में रोचक हुआ उपचुनाव, चंद्रशेखर ने सपा के बागी संतोष कुमार को बनाया उम्मीदवार

अपडेटेड 20:00 IST, January 15th 2025