sb.scorecardresearch

Published 12:50 IST, December 6th 2024

AAP के बड़े नेता दिलीप पांडेय ने किया बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव; बताया अगला प्लान

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दिलीप पांडेय ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। वो तिमारपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal and Dilip Pandey
अरविंद केजरीवाल और दिलीप पांडेय | Image: X

Delhi News: टिकट कटने की संभावनाओं के बीच आम आदमी पार्टी के नेता खुद दिल्ली में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और शाहदरा से AAP विधायक रामनिवास गोयल के बाद आम आदमी पार्टी के एक और सीनियर नेता दिलीप पांडेय ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। वो तिमारपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और शुक्रवार को उन्होंने ये सीट छोड़ने का ऐलान किया है।

दिलीप पांडेय ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के साथ एक छोड़ो 'X' पर शेयर की और साथ में लिखा- 'तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे और हम सभी दिल्ली वाले मिलकर ये सुनिश्चित भी करेंगे।'

दिलीप पांडेय ने बताया अपना अगला प्लान

दिलीप पांडेय ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की जिंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुईं। राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद अब समय है आम आदमी पार्टी में ही रह कर कुछ और करने का। विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे, और हम सभी दिल्ली वाले मिल कर ये सुनिश्चित भी करेंगे। मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, ऐसा विश्वास है मुझे, आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मजबूत करे, ऐसी कामना है।'

दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव संभव

दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव संभव हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक सटीक तारीखों की घोषणा नहीं की है। दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 2020 में हुआ था। आप ने 70 में से 62 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की थी। बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं। फिलहाल दिल्ली में प्रमुख पार्टियों- आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के महत्वपूर्ण चुनावों के लिए रणनीति बनाने के साथ, एक और चुनावी जंग के लिए तैयार हो रही हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में इन तीन राजनीतिक दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें: जब हुई मुलाकात, पीएम मोदी ने पकड़ा खड़गे का हाथ; फिर बात पर हंसने लगे नेता
 

Updated 12:50 IST, December 6th 2024