sb.scorecardresearch

Published 15:56 IST, May 21st 2024

BREAKING: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में कटा बवाल, पुलिस ने सपाइयों पर जमकर भांजी लाठियां

अखिलेश यादव की मंगलवार को आजमगढ़ के सरायमीर में जनसभा थी। आजमगढ़ जिले की लालगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के लिए अखिलेश यादव वोट मांगने आए थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
ruckus in akhilesh yadav azamgarh rally
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में हंगामा हुआ। | Image: Video Grab

Akhilesh Yadav Azamgarh Rally: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा खड़ा हो गया है। रैली में पुलिस की तरफ पत्थर उछलते देखे गए हैं, जबकि बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। पुलिस ने हालात संभालने के लिए सपा कार्यकर्ताओं में जमकर लाठियां भांजी हैं। इस दौरान भगदड़ भी देखी गई है।

अखिलेश यादव की मंगलवार को आजमगढ़ के सरायमीर में जनसभा थी। आजमगढ़ जिले की लालगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के लिए अखिलेश यादव वोट मांगने आए थे। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेकाबू हो गए। रैली स्थल पर भगदड़ मची थी। सपा कार्यकर्ता बैरीकेडिंग तोड़कर अखिलेश यादव के मंच की तरफ बढ़ रहे थे। एक दूसरे में जमकर धक्कामुक्की हो रही थी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।

पुलिस ने अखिलेश यादव की रैली में हंगामे को शांत कराने के लिए लाठी उठाई और बेकाबू  कार्यकर्ताओं को काबू करने के लिए मजकर लाठियां फटकारी। इसी बीच पत्थर भी फेंके गए थे तो कुर्सियों से भी हमले किए गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें: 'विभव कुमार अंदर कैसे पहुंचा?', स्वाति मालीवाल कांड में बीजेपी के कई सवाल

प्रयागराज और संतकबीरनगर में भी हुआ था हंगामा

पिछले दिन अखिलेश यादव की संतकबीरनगर की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग तोड़ दी थी। बेकाबू भीड़ ने सपा प्रमुख से भी धक्कामुक्की की। अखिलेश की रैली में बैरिकेडिंग, कुर्सियां, कूलर सब टू़टें।पुलिस ने घेरा बनाकर अखिलेश को मंच तक पहुंचाया। नेताओं और सुरक्षा में खड़े गार्डों से भी धक्कामुक्की की गई थी।

रविवार को प्रयागराज जिले के फूलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभा में हंगामा हुआ था। फूलपुर सीट के लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली थीं। भयंकर गर्मी और उमस के बावजूद रैली में भारी भीड़ पहुंची थी। दोनों नेताओं को सुनने और करीब से देखने के लिए भीड़ यहां सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर मंच के पास तक भागते पहुंच गई थी। इस दौरान अत्यधिक भीड़ होने की वजह से मंच पर भी अफरा तफरी का माहौल बन गया था। इसकी वजह से राहुल और अखिलेश को संक्षेप में स्पीच देकर वहां से निकलना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: 'डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी...शाही परिवार चुप रहा', पीएम
 

Updated 15:56 IST, May 21st 2024