पब्लिश्ड 15:01 IST, November 21st 2024
'दिल्ली में BJP की सरकार बनेगी', AAP से इस्तीफा देने को लेकर कैलाश गहलोत ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने वाले कैलाफ गहलोत ने बड़ी बयान दे दिया है, उन्होंने ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Kailash Gehlot Allegation: हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने वाले कैलाफ गहलोत ने बड़ी बयान दे दिया है, उन्होंने ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गहलोत ने कहा, 'मेरे पार्टी से इस्तीफा देने की एक बड़ी वजह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का विवादित आवास है। वह खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं, लेकिन उनके इस घोटाले से जनता अब सब कुछ समझ रही है।'
गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली में जल्द ही बीजेपी की सरकार बनेगी और जनता इस घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार से नाराज है। गहलोत का यह बयान दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, खासकर जब से उनके इस्तीफे के बाद उनकी राजनीति के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बीजेपी नेता कैलाश गहलोत के इस बयान ने दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।
AAP की पहली लिस्ट जारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी बड़ी खबर आई है, आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो दिल्ली की अलग अलग सीटों से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था PAC (पब्लिक अफेयर्स कमेटी) की आज अहम बैठक हुई। जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया गया।
उम्मीदवारों के नाम:
- छतरपुर - ब्रह्मा सिंह तंवर
- किराड़ी - अनिल झा
- विश्वास नगर - दीपक सिंघला
- रोहतास नगर - सरिता सिंह
- लक्ष्मी नगर - BB त्यागी
- बदरपुर - राम सिंह ‘नेता जी’
- सीलमपुर - जुबैर चौधरी
- सीमापुरी - वीर सिंह धींगान
- घोंडा - गौरव शर्मा
- करावल नगर - मनोज त्यागी
- मटियाला - सोमेश शौकीन
आम आदमी पार्टी की PAC मीटिंग में फैसला
आम आदमी पार्टी ने इन नामों के साथ ही चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इन उम्मीदवारों को दिल्ली में अपनी पार्टी की ताकत को मजबूत करने का जिम्मा सौंपेंगे। आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था PAC (पब्लिक अफेयर्स कमेटी) की आज अहम बैठक हुई। इस खास PAC की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। जिसके बाद AAP ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही PAC की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की बाकि जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। दरअसल, फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में दिखाई दे रही है।
आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक
जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 3 महीने शेष रह गए हैं। आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक को लेकर चर्चाएं है कि दिल्ली में बदलते सियासी माहौल को देखते हुए पार्टी के बड़े नेताओं ने इस बैठक में चुनाव से संबंधित कई अहम मसलों पर फैसला लिया। बतादें कि दिल्ली विधानसभा में वर्तमान में आम आदमी पार्टी के 58 विधायक और 4 बागी विधायक और बीजेपी के 8 विधायक हैं।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को उनके काम, जीत की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट देगी। केजरीवाल ने कहा है कि वह किसी रिश्तेदार, परिचित या मित्र को टिकट नहीं देंगे। कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा।
अपडेटेड 15:01 IST, November 21st 2024