Published 09:58 IST, May 23rd 2024
PM मोदी ने राहुल गांधी को तो अमित शाह ने आरक्षण पर ममता बनर्जी को घेर लिया, बोले- वोटबैंक के लिए...
गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाए हैं कि 118 मुस्लिम जातियों को बिना किसी प्रक्रिया के ममता बनर्जी ने OBC का रिजर्वेशन दे दिया।
Reservation Issue: लोकसभा चुनावों के बीच इस बार विशेष समुदाय को आरक्षण एक बड़ा मुद्दा बना है। INDI गठबंधन पर आरोप बार-बार लग रहे हैं कि इनके भागीदार OBC आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। वैसे OBC को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने एक वक्त जबरदस्त अभियान छेड़ा था, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने अपनी सरकार, सरकारी अफसरों से लेकर पार्टी में OBC के आंकड़े गिनाए तो कांग्रेस को मुद्दा बदला पड़ा था। अभी मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा हावी है। इसको लेकर बीजेपी लगातार INDI गठबंधन पर बड़े आरोप लगा रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को SC-ST और OBC आरक्षण पर घेरा तो इधर, पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण पर अमित शाह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है।
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट ने 2010 में कई वर्गों को दिया OBC का दर्जा रद्द कर दिया। यहां अदालत की सबसे अहम टिप्पणी ये थी कि इन समुदायों को ओबीसी घोषित करने के लिए वास्तव में धर्म ही एकमात्र मानदंड प्रतीत होता है। अदालत इस संदेह को अनदेखा नहीं कर सकती कि 'उक्त समुदाय' (मुसलमानों) को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए एक साधन माना गया। कलकत्ता हाईकोर्ट के इस फैसले पर अब बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को घेर लिया है।
ममता बनर्जी OBC के आरक्षण पर डाका डाल रही- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं- '118 मुस्लिम जातियों को बिना किसी प्रक्रिया के ममता बनर्जी ने OBC का रिजर्वेशन दे दिया। वोटबैंक के लिए ममता बनर्जी OBC के आरक्षण पर डाका डाल रही हैं।' उन्होंने कहा कि इस पर कोलकाता हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया है, मैं उसका स्वागत करता हूं।
आरक्षण पर PM मोदी ने राहुल गांधी को लपेटा
बीजेपी कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक और तेलंगाना में मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का भी जमकर विरोध कर रही है। दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कथित रूप से मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इसी को लेकर बीजेपी पूरे चुनावी माहौल में कांग्रेस को घेरती रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस के सिस्टम ने एसटी, एससी, ओबीसी की कितनी ही पीढ़ियों को तबाह किया। पीएम मोदी का ये जवाब राहुल गांधी को था, जिन्होंने 'सिस्टम' पर उंगली उठाई थी। जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) ने एक सच स्वीकार कर लिया। उन्होंने मान लिया कि उनकी दादी, उनके पिताजी और उनकी माताजी के समय जो सिस्टम बना, वो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को घोर विरोधी रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हायर एजुकेशन में हमारे एससी-एसटी-ओबीसी, दलित, आदिवासी भाई-बहनों का हक छीनने का काम किया। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस ने हमारे एससी-एसटी-ओबीसी, दलित, आदिवासी भाई-बहनों के साथ कितना अन्याय किया है। कांग्रेस सरकार ने चुपचाप एक चाल चली, अचानक जामिया-मिलिया यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूशन घोषित कर दिया। इससे इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया।
Updated 10:06 IST, May 23rd 2024