sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:09 IST, May 19th 2024

CAA पर TMC-कांग्रेस को PM मोदी ने दी चुनौती- 'आप लिखकर रख लेना, आप कुछ नहीं कर पाओगे'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि घुसपैठिए बंगाल के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि वो राज्य की डेमोग्राफी को बिगाड़ रहे हैं। कई हिस्सों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: Facebook
Advertisement

PM Narendra Modi Medinipur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर आरोपों की बौछार की है। बंगाल के मेदिनीपुर में बड़ी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी लोकतंत्र की लड़ाई हार गई है और इसलिए वो गुंडों की मदद से जीतना चाहती है। लेकिन बंगाल के युवाओं, किसी से डरना नहीं। मेदिनीपुर की धरती वीरों और क्रांतिकारियों की धरती है।

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि मेदिनीपुर का ये माहौल साफ बता रहा है कि पूरा बंगाल विकसित भारत के लिए संकल्प ले चुका है। पूरा बंगाल ये ठान चुका है कि इस बार भी केंद्र में एक मजबूत सरकार बनानी है। इसलिए देश के हर कोने से एक ही आवाज सुनाई दे रही है- फिर एक बार मोदी सरकार। इस दौरान पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि टीएमसी के तुष्टीकरण ने बंगाल में जनसांख्यिकी को बिगाड़ दिया है। TMC दूसरे राज्यों से आए लोगों को 'बाहरी' कहती है, जबकि ये अवैध घुसपैठियों को गले लगाती है।

TMC-कांग्रेस को PM मोदी ने दी चुनौती

प्रधानमंत्री ने कहा कि घुसपैठिए बंगाल के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि वो राज्य की डेमोग्राफी को बिगाड़ रहे हैं। कई हिस्सों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। घुसपैठिए दलितों और वंचितों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। जो अल्पसंख्यक हिंदू भाई-बहन प्रताड़ित होकर के यहां आए हैं उनका टीएमसी घोर विरोध करती है। लेकिन मैंने वादा किया था कि मैं इन शरणार्थी परिवारों को नागरिकता दूंगा। ये हमारे भाई-बहन हैं। लेकिन टीएमसी इनकी मदद का विरोध कर रही है, सीएए का विरोध कर रही है। टीएमसी वाले, कांग्रेस वाले, लेफ्ट वाले, आप सभी लिख कर रख लेना, आप कुछ भी नहीं कर पाओगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में टीएमसी आतंकवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद का पर्याय है। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए टीएमसी हिंदू समाज और आस्था का अपमान कर रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम के हालिया अपमानजनक बयान से सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता गुस्से में है। 

यह भी पढ़ें: पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज उनकी आवभगत होती है: योगी आदित्यनाथ
 

17:09 IST, May 19th 2024