sb.scorecardresearch

Published 09:20 IST, April 19th 2024

PM मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में किए पोस्ट, हर राज्य के मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की कोशिश

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान है। PM नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में पोस्ट करते हुए मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: PTI

PM Narendra Modi: 2024 लोकसभा चुनाव के पहला चरण का मतदान शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पात्र लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने का आह्वान किया है और इस बात पर जोर दिया है कि हर वोट मायने रखता है और हर आवाज का महत्त्व है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में सोशल मीडिया साइड 'X' पर पोस्ट किए हैं। सभी में एक ही संदेश देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी ये विशेष अपील है कि वो भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है।'

पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग

दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद आज देश में शुरू हो चुकी है, जिसमें 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए 7 चरणों में चलने वाली मैराथन कवायद का पहला चरण है। फिलहाल पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर मतदान है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाली चुनाव प्रक्रिया पहले आम चुनाव के बाद देश के चुनावी इतिहास में दूसरा सबसे लंबी मतदान प्रक्रिया होगी। पहले आम चुनाव सितंबर 1951 और फरवरी 1952 के बीच 5 महीनों में जाकर संपन्न हुए थे।

यह भी पढ़ें: नदी पार करके वोट कराने पहुंची अधिकारियों की टीम

आज पहले चरण में जहां चुनाव हैं, उनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा राजस्थान में 12 सीट, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र-असम-उत्तराखंड में 5-5 सीट, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय में 2-2 सीट पर आज वोटिंग है। जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार द्वीप 1-1 सीट पर चुनाव है।

बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल समेत सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी। तमिलनाडु, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप में एक ही चरण का चुनाव है।

आज अरुणाचल और सिक्किम में विधानसभा के भी चुनाव

लोकसभा चुनावों के अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव भी हैं। अरुणाचल और सिक्किम में मतदाता आज अपने विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कर रहे हैं। कुल 96.8 करोड़ मतदाताओं में से 49.72 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिलाएं हैं।

यह भी पढ़ें: कन्नौज सीट से बीजेपी के सुब्रत पाठक के सामने अखिलेश खुद ठोकेंगे ताल!

Updated 15:24 IST, April 19th 2024