sb.scorecardresearch

Published 09:10 IST, November 9th 2024

महाराष्ट्र के रण में गरजेंगे PM मोदी तो झारखंड में अमित शाह करेंगे सभाएं, जानें पूरा शेड्यूल

PM मोदी आज महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन दो रैलियां करने जा रहे हैं तो अमित शाह झारखंड में जनसभा और रोड शो के जरिए बीजेपी के चुनाव प्रचार में जान फूंकेंगे।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi Amit Shah
PM Modi Amit Shah | Image: X/ANI

Assembly Polls: भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारकों के हाथ में इन दिनों महाराष्ट्र और झारखंड में कैंपेन की कमान है। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है तो झारखंड में पार्टी को फिर से सरकार बनाने की उम्मीद है। ऐसे में बीजेपी को मजबूती देने के लिए प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह खुद संभाले हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन दो रैलियां करने जा रहे हैं तो अमित शाह झारखंड में जनसभा और रोड शो के जरिए बीजेपी के चुनाव प्रचार में जान फूंकेंगे।

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गई हैं। हर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर रहे हैं। हर कोई ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए अपनी-अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं।

पीएम मोदी की महाराष्ट्र में दो रैलियां

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान से महज 12 दिन पहले पीएम मोदी ने चुनाव-प्रचार शुरू कर दिया है। आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के अकोला और नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की पहली जनसभा दोपहर 1 बजे अकोला में होगी और फिर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर वह नांदेड़ में चुनावी रैली करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डीप्टी सीएम अजीत पवार भी मौजूद रहेंगे।

झारखंड में अमित शाह की जनसभा

वहीं गृहमंत्री अमित शाह आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे। शाह तीन विधानसभाओं में विशाल जनसभा करेंगे। जानकारी है कि जमशेदपुर में उनका एक रोड शो भी है। शाह सुबह 11 बजे छतरपुर में, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे  हजारीबाग में और करीब 2 बजे पोटका में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में उनका रोड शो होगा।

महाराष्ट्र चुनाव कब?

महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने 148, शिंदे गुट ने 80 और अजित गुट ने 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

झारखंड चुनाव की तारीख

बात करें झारखंड की तो यहां विधानसभा चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत

फिलहाल महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पूरे चरम पर है। राजनीतिक पार्टियों ने कैंपेन में पूरी ताकत झोंक रखी है। वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए लोक-लुभावने वादे दोहराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BREAKING: पश्चिम बंगाल के नलपुर में बड़ा हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे

Updated 11:02 IST, November 9th 2024