Published 16:44 IST, May 14th 2024
4 चरणों में पीएम मोदी ने हासिल किया बहुमत, अब 400 पार की लड़ाई, बंगाल में अमित शाह की हुंकार
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।
Lok Sabha Election: देश में चार चरणों को लोकसभा चुनाव हो चुका है, तीन चरणों को चुनाव बाकी है। चार चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत प्राप्त होने का दावा कर रही है। पश्चिम बंगाल के बनगांव में रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि चार चरणों में पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, अब 400 पार की लड़ाई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 चरण के मतदान पूरे हो गए हैं। 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।
घोटाला करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा- अमित शाह
शाह ने कहा कि चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले, नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करने वालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
CAA को लेकर झूठ बोल रहीं ममता- अमित शाह
ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं कि CAA के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा, उसे तकलीफ आएगी। मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी को कोई तकलीफ नहीं आएगी। नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जी भी पाओगे। दुनिया की कोई ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से रोक नहीं सकती, ये नरेन्द्र मोदी का वादा है।
इसे भी पढ़ें: 10 साल पहले मैंने कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है,आज मुझे गोद ले लिया है- रोड शो के बाद बोले PM मोदी
Updated 16:52 IST, May 14th 2024