sb.scorecardresearch

Published 17:21 IST, November 4th 2024

'जैसे बच्चे ज्यादा कर रहे, ऐसे ही वोट भी ज्यादा देना... अल्लाह की कसम,' BJP पूर्व MLA का Video Viral

UP News: पूर्व MLA विक्रम सैनी NDA प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी बीच उन्होंने मुस्लिम लोगों से बड़ी रोचक वोट अपील की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Mirapur By-Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त बयानबाजी हो रही है। नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए करीब 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है। यहां बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर, समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा और NDA से लोकदल की मिथलेश पाल चुनावी ताल ठोक रही हैं। इसी बीच BJP के पूर्व MLA विक्रम सैनी का एक वीडियो वायरल हो गया है।

पूर्व MLA विक्रम सैनी NDA प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में मुस्लिम मतदाताओं के बीच जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी बीच उन्होंने मुस्लिम लोगों से बड़ी रोचक वोट अपील की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि 'यहां तो अल्लाह की देन है, यहां से वोट नहीं मिलेगी तो कहां से मिलेगी? ये विधायक बनकर ज्यादा काम कराएंगी। जो सत्ता पक्ष का होता है, वो ज्यादा काम करा देता है। विपक्ष को झुनझुना भी नहीं मिलता।'

'सरकार का 80 प्रतिशत लाभ मुसलमानों को'

विक्रम सैनी ने मुस्लिम समाज से वोटों की अपील करते हुए कहा कि 'सरकार का 80 प्रतिशत लाभ आप ही ले रहे हैं। वो चाहे फ्री अनाज हो या फिर मकान हो। दलित और मुस्लिमों को एक साथ होकर वोट देनी है। कसम है आपको अल्लाह ताला की।' उन्होंने कहा कि अगर नल के निशान पर वोट नहीं दी तो आपसे अल्लाह नाराज हो जाएंगे और इस महिला का श्राप लगेगा।

'लंबी-लंबी दाढ़ी वालो…'

लोगों से वोटों की अपील करते हुए विक्रम सैनी ने कहा- 'मुस्लिम लोगों, जैसे बच्चे ज्यादा पैदा कर रहे हो। ऐसे ही वोट भी ज्यादा दे देना। वादा करो, हाथ खडे़ करो मुल्ला जी, लंबी-लंबी दाढ़ी वालो, इनकी वीडियो बनाओ। ये सब वोट देंगे और दिलवाएंगे भी।' उन्होंने कहा कि ये RLD और BJP का गठबंधन लंबा चलेगा और 2027 में भी BJP और RLD की सरकार बनेगी, देख लेना।

ये भी पढ़ें: UP: उपचुनाव की तारीख बदलने पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, डिंपल यादव बोलीं- BJP सबसे चालू पार्टी, हम...

Updated 17:21 IST, November 4th 2024