Published 09:00 IST, October 28th 2024
'ना बंटेगा-ना कटेगा, जो बात करेगा वो पिटेगा', CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर शिवपाल का जवाब
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि देखिए, पीडीए ना तो बंटेगा और ना ही कटेगा, जो ऐसी बातें करेगा वो बाद में पिटेगा।
Shivpal Singh Yadav News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर विपक्ष बुरी तरह बौखलाया हुआ है। उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के बीच सीएम योगी के बयान की जितनी चर्चा है, विपक्ष उतना भड़क रहा है। इसी क्रम में अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने जवाब दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। शिवपाल ने अपने जवाब में कहा कि 'पीडीए ना बंटेगा-ना कटेगा, जो ऐसी बातें करेगा वो पिटेगा।'
शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। रविवार को मैनपुरी में शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात की और बीजेपी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि सभी अधिकारी लोग संविधान की शपथ लेते हैं। ईश्वर की कसम खाते हैं। उसका पालन भी करना चाहिए। वो वोट नहीं डालने दे रहे हैं। वो वोट मांगने का काम करते हैं।
पीडीए ना तो बंटेगा और ना ही कटेगा- शिवपाल
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से वोट नहीं मांगते, बल्कि अधिकारियों से वोट मांगते हैं और कहते हैं हमारी मदद करो और जनता को डराते हैं। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल ने कहा कि 'देखिए, पीडीए ना तो बंटेगा और ना ही कटेगा, जो ऐसी बातें करेगा वो बाद में पिटेगा।'
करहल में तेज प्रताप यादव की जीत का दावा
शिवपाल यादव ने दावा किया है कि पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव करहल विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल करेंगे और INDI गठबंधन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। शिवपाल ने कहा, 'तेज प्रताप महत्वपूर्ण अंतर से विजयी होंगे। बीजेपी सभी 9 सीटें हार जाएगी और गठबंधन के उम्मीदवार प्रत्येक सीट पर जीत दर्ज करेंगे।' समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। 25 अक्टूबर को सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने भी तेज प्रताप यादव की जीत पर भरोसा जताया और समाजवादी पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम की भविष्यवाणी की।
9 सीटों पर 13 नवंबर को होना है चुनाव
चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले के मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से 9 पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराने का फैसला किया है। मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी समेत 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Updated 09:00 IST, October 28th 2024