sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:31 IST, November 4th 2024

पहले 'माल' अब 'बकरी' पर होगा बवाल! सावंत के बाद संजय राउत के भाई ने महिला उम्मीदवार का किया अपमान

Maharashtra News: एक वीडियो सामने आया है जिसमें संजय राउत के भाई सुनील राउत शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को 'बकरी' बोलकर संबोधित कर रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
sanjay raut brother sunil raut insult shinde candidate said goat
संजय राउत के भाई सुनील राउत का विवादित बयान | Image: PTI

Maharashtra Election Latest News: महाराष्ट्र चुनाव से पहले उद्धव गुट और शिंदे गुट के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। विधानसभा चुनाव में जनता किसे गद्दी पर बैठाएगी इसमें तो अभी थोड़ा वक्त बाकी है, लेकिन सत्ता की इस लड़ाई में शिवसेना (उद्धव गुट) के कुछ नेता अपने विवादित बयानबाजी के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार शायना एनसी को 'माल' कहकर संबोधित किया था जिसपर काफी बवाल मचा।

अभी अरविंद सावंत का ये बयान ठंडा भी नहीं पड़ा था कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के एक और सांसद ने महिला उम्मीदवार का अपमान कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि संजय राउत के भाई सुनील राउत चुनावी रैली में हुंकार भरते-भरते मर्यादा लांघ गए और उन्होंने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार का अपमान कर दिया।

संजय राउत के भाई का 'विवादित' बयान

जो वीडियो सामने आया है उसमें संजय राउत के भाई बोल रहे हैं कि उनके सामने कोई उम्मीदवार ही नहीं है। जनता के बीच सुनील राउत ने कहा कि ''मैं सुनील राऊत हूं और मेरे बड़े भाई संजय राउत हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती दी है। इसलिए प्रतिस्पर्धा हमारे स्तर पर होनी चाहिए, लेकिन किसी ने मेरे सामने खड़े होने का साहस न किया। किसी की हिम्मत नहीं हुई। सब पीछे हट गए।

जनता के बीच अपनी तारीफ तक बात तो ठीक थी, लेकिन इसी दौरान संजय राउत के भाई ने अपनी प्रतिद्वंद्वी महिला उम्मीदवार पर बड़ा बयान दे दिया। बता दें कि सुनील राउत विक्रोली विधानसभा सीट से तीसरी बार शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के उम्मीदवार बने हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे ने इलाके की पार्षद सुवर्णा करंजे को उनके सामने उम्मीदवार बनाया है। इसी पर टिप्पणी करते हुए संजय राउत के भाई ने कहा कि वो 10 साल से विधायक हैं। अब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो एक बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया। अब बकरी आई है तो बकरे को सर झुकाना ही पड़ेगा।

अरविंद सावंत ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी पर विवादित बयान दिया था जिसपर सीएम एकनाथ शिंदे भी आगबबूला हुए थे। अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा, जिस पर शिवसेना (शिंदे गुट)- BJP बुरी तरह भड़क गई। CM एकनाथ शिंदे ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि महाराष्ट्र की बहनें उन्हें उनकी जगह दिखाएगी। CM शिंदे आगे यह भी बोले कि अगर बाला साहेब यहां होते और किसी शिवसैनिक ने ऐसा किया होता तो उनका मुंह तोड़ देते। मैं बस इतना कहूंगा कि सभी बहनें उन लोगों से बदला लेंगी जिन्होंने अपनी एक और बहन का अपमान किया।

इसे भी पढ़ें: '... मुंह तोड़ देते बालासाहेब', अरविंद सावंत के शाइना NC को ‘इम्पोर्टेड माल’ कहने पर भड़के CM शिंदे

अपडेटेड 09:31 IST, November 4th 2024