sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:30 IST, October 19th 2024

'किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया होगा कि मुसलमानों को...', अखिलेश के सामने अबू आजमी का भड़काऊ बयान

'अबू आजमी ने कहा, 'किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि वो मुसलमानों.... मेरा वादा है इस कौम के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं, किसी के सामने घुटने टेक नहीं सकता।'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
abu-azami
'किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया होगा कि मुसलमानों को...', अखिलेश के सामने अबू आजमी का भड़काऊ बयान | Image: PTI File Photo

Maharashtra News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। अखिलेश यादव ने शनिवार (18 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के माले गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में वो एकरा हसन को प्रत्याशी के तौर पर ऐलान करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने का एक बयान मीडिया की सुर्खियों में छा गया है। यहां पर सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि इस दौरान मंच पर अबू आजमी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मंच पर मौजूद थे।  

इस दौरान अबू आसिम आजमी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें संकल्प है हम फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करेंगे इंशा अल्लाह... माले से अदावत है पर शायदा-ए-चमन हूं मैं, सरकार का दुश्मन हूं पर वफादार-ए-चमन हूं मैं। जनसभा में पहुंची जनता से सवालिए लहजे में अबू आसिम आजमी ने पूछा कि दोस्तों आपने देखा होगा कि विधानसभा में अबू आसिम आजमी आपके हक के लिए लड़ता है कि नहीं लड़ता है।’

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री. अखिलेश यादव जी का PDA जनसभा को मालेगांव https://t.co/uFDSDqxKRM

— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) October 18, 2024


जिस दिन हम 8 MLA हो गए, किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया...

अबू आसिम आजमी ने मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हम इस समय 2 MLA हैं  हमें कम से कम 6-8  MLA चाहिए और जिस दिन 8  MLA हो गए न.... किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि वो मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके। ये मेरा वादा है कि इस कौम के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं लेकिन किसी के सामने घुटने टेक नहीं सकता हूं। इस दौरान जोरदार बारिश हो रही थी और लोग हाथों में छाता थामे हुए अबू आसिम आजमी और अखिलेश यादव को सुनने के लिए जनसभा में पहुंचे थे। सपा नेता अबू आसिम आजमी ने पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है और वीडियो में 27 से 28वें मिनट के बीच उन्होंने ये विवादित बयान दिया है।

यह भी पढ़ेंः 'ऐसे वोट दो कि मालेगांव से हैदराबाद और RSS तक को करंट...'


महाराष्ट्र और झारखंड में मिलकर BJP को हराएंगेः अखिलेश यादव

मालेगांव में सपा की रैली में आए अखिलेश यादव ने कहा, 'देश में हरियाणा के चुनाव के बाद महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव होने जा रहा है। हालांकि उपचुनाव भी हो रहे हैं, लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में देश की सियासत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहे हैं। हाल में ही हमने यह देखा है कि हरियाणा में हारा हुआ चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीत लिया, इसलिए महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।'


महाराष्ट्र की छीनी और हथियाई हुई सरकार

अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'महाराष्ट्र की सरकार बीजेपी नीत महायुति गठबंधन द्वारा छीनी और हथियाई हुई सरकार है। यह धोखे से डराकर बनाई हुई सरकार है। महाराष्ट्र में महा भ्रष्टाचार चल रहा है। महाराष्ट्र की जनता अब इस सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। इंडिया गठबंधन के और जितने भी सहयोगी दल हैं, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत का परचम लहराएंगे।' आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा तो फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन सपा ने इस चुनाव के लिए 12 सीटें मांगी हैं। जबकि महाविकास अघाड़ी की ओर से सपा को 4 से 5 सीटें दी जा रही हैं। 

यह भी पढ़ेंः सरफराज एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल तो BJP ने दिखाया आइना
 

अपडेटेड 21:26 IST, October 19th 2024