Published 15:41 IST, November 8th 2024
महाराष्ट्र में मजेदार वाकया; PM मोदी को क्यों बताना पड़ा- फडणवीस जी आप भी उम्मीदवार, फिर लगी दौड़...
Maharashtra News: धुले से पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में अपने चुनावी कैंपेन का आगाज किया है। इस रैली में देवेंद्र फडणवीस ने भी हिस्सा लिया।
Maharashtra Election News: महाराष्ट्र के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंट्री ले ली है और इसके साथ एक मजेदार वाकया भी देखा गया है। धुले में जब पीएम मोदी रैली करने के बाद वहां मौजूद पार्टी उम्मीदवारों का परिचय जनता से करा रहे थे तो देवेंद्र फडणवीस पीछे सीट पर बैठे रहे। तभी पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को पुकारा तो वो दौड़कर आगे आए।
पीएम मोदी की धुले में पहली रैली में हुई, जहां से उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव के लिए अपने कैंपेन की शुरुआत की। उन्होंने रैली को आखिर में कहा कि विश्वास के साथ कह सकता हूं कि महायुति आपके परिवार-आपके बच्चों के भविष्य के लिए काम करती रहेगी। आप सभी यहां बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हैं। तभी पीएम मोदी ने कहा कि जो उम्मीदवार हैं, वो सभी मंच पर आगे आ जाएं। इसके बाद सारे कैंडिडेट धीरे-धीरे करके आ गए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस सीट पर ही पैठे रहे। इस पर पीएम मोदी ने कहा- 'देवेंद्र जी आप भी उम्मीदवार हैं आगे आ जाएं।' पीएम मोदी की बात सुनकर देवेंद्र फडणवीस दौड़ते हुए आगे बढ़े। ये देखकर पीएम मोदी और अन्य लोग भी हंसने लगे। उसके बाद पीएम मोदी ने सभी उम्मीदवारों का हाथ पकड़वाया और जनता का अभिनंदन कराया।
MVA पर PM मोदी ने साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए महाविकास अघाड़ी की तुलना बिना पहियों और ब्रेक वाली गाड़ी से की और उन्हें 'कुशासन' और राज्य के लोगों को 'लूटने' के लिए दोषी ठहराया। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले धुले में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'एमवीए की गाड़ी में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इस बात को लेकर लड़ाई चल रही है। राजनीति में उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को लूटना है। जब एमवीए जैसे लोग सरकार बनाते हैं, तो वे हर सरकारी नीति और विकास में बाधा डालते हैं।'
कांग्रेस पर पीएम मोदी ने गंभीर आरोप लगाए
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी का एजेंडा देश के सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है। पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का एजेंडा देश के सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है। जब कांग्रेस ने धार्मिक समूहों के साथ इस साजिश की कोशिश की, तो इससे देश का विभाजन हुआ। अब कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़का रही है। भारत के लिए इससे बड़ी कोई साजिश नहीं हो सकती। जब तक आप एकजुट रहेंगे, तब तक आप मजबूत रहेंगे। एक हैं तो सेफ हैं।'
Updated 15:41 IST, November 8th 2024