sb.scorecardresearch

Published 17:11 IST, November 23rd 2024

महाराष्ट्र में एनडीए की ऐतिहिसिक जीत पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, बोले- विकास की जीत!

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
महाराष्ट्र में एनडीए की ऐतिहिसिक जीत पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार | Image: ANI

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की महिलाओं, युवाओं का विशेष आभार प्रकट किया है।

पीएम मोदी ने कहा, "विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे!  एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र!"

सीएम योगी ने दी महाराष्ट्र में जीत की बधाई

महाराष्ट्र में महायुति प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीत की बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है।

"महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन! एक हैं तो 'सेफ' हैं।"

महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद बधाईयों का सिलसिला जारी है। महायुति का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं महा विकास अघाड़ी महज 55 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। अभी आंकड़ों की बात करें तो महायुति 230, एमवीए 55 और अन्य के खाते में 3 सीट जाती दिख रही हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 149 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने वाली बीजेपी 130 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं शिवसेना (शिंदे) 54 सीटों पर और एनसीपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी तरफ एमवीए की बात करें तो शिवसेना-यूबीटी 21, कांग्रेस 18 और एनसीपी (एससी) 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है। 

इसे भी पढ़ें: 'बटेंगे तो कटेंगे' वाला दांव के बाद 'एक हैं तो सेफ हैं' ने पलटी बाजी

Updated 17:11 IST, November 23rd 2024