Published 23:22 IST, November 7th 2024
‘…चुनाव जीता तो कुंवारों की कराऊंगा शादी’, अनोखे वादे को लेकर चर्चाओं में शरद पवार गुट के उम्मीदवार
Maharashtra Election: राजेसाहेब देशमुख ने वादा किया है कि अगर मैं विधायक बन गया तो सभी कुंवारों का विवाह कराऊंगा।
Maharashtra Election 2024: सात नवंबर (भाषा) बीड जिले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार राजेसाहेब देशमुख ने एक अनूठा वादा करते हुए संकल्प लिया है कि अगर वह 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुंवारों का विवाह कराएंगे।
देशमुख का यह संकल्प ग्रामीण महाराष्ट्र में विवाह योग्य आयु के पुरुषों के दुल्हन ढूंढने के संघर्ष के ज्वलंत सामाजिक मुद्दे को उजागर करता है।
बयान का वीडियो वायरल
देशमुख के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। उनका बयान स्थानीय युवाओं के सामने रोजगार पाने की चुनौती और इसके परिणामस्वरूप दुल्हन मिलने में होने वाली कठिनाइयों को रेखांकित करता है।
देशमुख ने कहा, ‘‘अगर मैं विधायक बन गया तो सभी कुंवारों का विवाह कराऊंगा। हम युवाओं को काम देंगे। लोग (दुल्हन की तलाश कर रहे व्यक्ति से) पूछते हैं कि क्या उसके पास कोई नौकरी है या क्या उसका कोई व्यवसाय है।’’
धनंजय मुंडे से होगा मुकाबला
परली में देशमुख के मुख्य प्रतिद्वंद्वी राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे हैं जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब जिले के संरक्षक मंत्री (धनंजय मुंडे) के पास खुद कोई व्यवसाय नहीं है तो युवा क्या उम्मीद कर सकते हैं।’’ देशमुख इस बात के लिए धनंजय मुंडे की आलोचना करते रहे हैं कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोई उद्योग नहीं लगाया।
देशमुख के अनुसार, रोजगार के अवसरों की कमी के कारण स्थानीय कुंवारों के विवाह करने में मुश्किल आ रही है।
देशमुख के वादे ने ग्रामीण महाराष्ट्र में रोजगार और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा दिया है, जिससे यह चुनाव प्रचार अभियान के दौरान चर्चा का एक उल्लेखनीय विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें: 'अरे छोटे ओवैसी तुझे बोल रही हूं...15 सेकेंड लगेंगे', अकबरुद्दीन को नवनीत राणा ने ललकारा
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:23 IST, November 7th 2024