sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:26 IST, November 19th 2024

Maharashtra: 'मैं 40 साल से पार्टी में हूं, वास्तव में...', पैसे बांटने के आरोप पर बोले विनोद तावड़े

Maharashtra Election News: पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
BJP Leader Vinod Tawde
बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगे। | Image: Facebook

Maharashtra Assembly Elections: विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले नोट बांटने जैसे आरोपों पर जवाब दिया है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता विनोद तावड़े का कहना है कि नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी, जहां वो आदर्श आचार संहिता और वोटिंग प्रक्रिया जैसी कुछ जरूरी नियमों के बारे में जानकारी दे रहे थे, लेकिन जो लोग कह रहे हैं कि हम पैसे बांट रहे थे, इसकी चुनाव आयोग भी जांच कर सकता है।

विनोद तावड़े ने अपने बयान में कहा- 'नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो क्या करना है। इन बातों को लेकर जानकारी दी जा रही थी। तभी पार्टी (बहुजन विकास अघाड़ी) के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं।' तावड़े ने आगे कहा- 'चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, सीसीटीवी फुटेज लेनी चाहिए। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है। फिर भी मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।'

BVA कार्यकर्ताओं ने तावड़े पर लगाए आरोप

पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता एक होटल के अंदर घुस गए थे, जहां विनोद तावड़े के मौजूद होने की जानकारी थी। होटल के अंदर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने उन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने तावड़े को उपस्थित लोगों को पैसे बांटते हुए देखा। क्षितिज ठाकुर ने कहा कि कथित रूप से तावड़े के पास 5 करोड़ रुपये और नामों वाली दो डायरियां थीं। बीवीए ने आरोप लगाया कि तावड़े के अंदर बैठक करते समय होटल का मैन गेट बंद था।

नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में किसका मुकाबला?

नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र का वर्तमान में बीवीए विधायक क्षितिज ठाकुर प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी के राजन नाइक और कांग्रेस के संदीप पांडे के बीच मुख्य मुकाबला है। क्षितिज ठाकुर इस बार भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। नालासोपारा विधानसभा सीट पर चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार उतरे हैं।

यह भी पढे़ं: महाराष्ट्र चुनाव: मुंबई पुलिस आयुक्त ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की

अपडेटेड 15:26 IST, November 19th 2024