Published 23:10 IST, November 23rd 2024
'मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों ने...', महाराष्ट्र में महाविजय के बाद बोले फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि जो लोग कह रहे थे कि विदर्भ और नागपुर में हमें पानीपत जैसी हार का सामना करना पड़ेगा, वे खुद ही ‘पानीपत’ की स्थिति में पहुंच गए हैं।
Devender Fadnavis Statement: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन के नेताओं ने उन्हें और उनकी पार्टी को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया, जो राज्य के लोगों को पसंद नहीं आया।
भाजपा नेता ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप राज्य विधानसभा चुनावों में विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने कम से कम 130 सीट जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
जीत के बात क्या बोले फडणवीस?
फडणवीस ने नागपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर एक बार फिर कब्जा जमाया और इस सीट पर 39 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों के साथ-साथ विदर्भ क्षेत्र और नागपुर जिले के लोगों ने भी महायुति गठबंधन को भरपूर आशीर्वाद दिया। जो लोग कह रहे थे कि विदर्भ और नागपुर में हमें पानीपत जैसी हार का सामना करना पड़ेगा, वे खुद ही ‘पानीपत’ की स्थिति में पहुंच गए हैं।”
MVA की हार पर दिया बड़ा बयान
कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की हार के बारे में पूछे गए सवाल पर फडणवीस ने कहा कि यह मतदाताओं की प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया, साथ ही भाजपा और महायुति गठबंधन को निशाना बनाया, उन्होंने हमें अलग-थलग कर निशाना बनाया, उन्होंने (प्रधानमंत्री) मोदी जी को निशाना बनाया...लोगों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी अपमानजनक भाषा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।”
महायुति की जीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, “संघ हमारा मातृ संगठन है, लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित सभी संगठनों ने अराजकतावादी विमर्श को तोड़ने का काम किया।”
यह भी पढ़ें: 'एक हैं तो सेफ हैं... आज देश का महामंत्र बन गया', BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:10 IST, November 23rd 2024