sb.scorecardresearch

Published 16:11 IST, November 13th 2024

23 नवंबर को महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ होने वाला है, महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी- शाह

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, उससे पहले अमित शाह ने चालीसगांव में महायुति के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah
Amit Shah | Image: X- @BJP4India

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, उससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने चालीसगांव विधानसभा क्षेत्र में महायुति के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

अमित शाह ने कहा कि 23 नवंबर को महा विकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ होने वाला और महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने वाली है। कांग्रेस की पूरी राजनीति फरेब के आधार पर चलती है ये कह रहे हैं कि महायुति की सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में निवेश कम हो गया है। सच तो ये है कि एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद FDI में हमारा महाराष्ट्र पूरे भारत में नंबर वन पर है।

शाह ने कहा कि आपका एक वोट महाराष्ट्र में सिर्फ महायुति की सरकार नहीं बनाएगा, बल्कि आपका एक वोट, महाराष्ट्र की लाडली बहना के खाते में 2,100 रुपया जमा कराएगा। आपका एक वोट किसानों के खाते में सालाना ₹12,000 की जगह ₹15,000 जमा कराने का काम करेगा। आपका एक वोट भारत के भविष्य को मजबूत करने वाला है।  

राहुल ने फर्जी संविधान दिखाकर लोगों का भरोसा तोड़ा- अमित शाह

झारखंड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है और महाराष्ट्र में महायुति सरकार सत्ता में आने वाली है ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस झूठे वादे करती है और लोगों को गुमराह करती है। हाल ही में राहुल गांधी बाबा साहब के संविधान की कॉपी लहराते नजर आए थे उन्होंने संसद में शपथ लेते समय उसी कॉपी का इस्तेमाल किया था। जब कुछ पत्रकारों के हाथ वह प्रति लगी तो उसमें कोरे पन्ने थे। राहुल ने फर्जी संविधान दिखाकर लोगों का भरोसा तोड़ा और बाबा साहब का अपमान किया जाहिर है राहुल बाबा आपने कभी भारतीय संविधान नहीं पढ़ा है।  

महायुति सरकार ही महाराष्ट्र को आगे बढ़ा सकती है- अमित शाह

महाविकास अघाड़ी ने उत्तर महाराष्ट्र के विकास के सभी कार्यों को बंद कर दिया था जिसे महायुति सरकार ने फिर से शुरू करवाया ।अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो अपना समृद्ध महाराष्ट्र कांग्रेस का ATM बन जाएगा।   अगर अघाड़ी गलती से यहां चुनाव जीत गई तो महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए एटीएम बन जाएगा वे राज्य के संसाधनों का उपयोग करके महाराष्ट्र से धन निकालेंगे और पैसा दिल्ली भेजेंगे, इसके विपरीत यदि महायुति सरकार बनाती है तो मोदी प्रशासन महाराष्ट्र के लिए अधिक विकास सुनिश्चित करेगा। जब मैं गृह मंत्री को तौर पर कोविड की मीटिंग लेता था तब उद्धव बाबा ही इकलौते सीएम थे जो कोविड के समय पर बाहर नहीं निकलते थे। महाराष्ट्र को बढ़ाने का काम एकनाथ शिंदे अजित दादा और बीजेपी की सरकार ही कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: रोटी-बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA की सरकार-PM मोदी
 

Updated 16:11 IST, November 13th 2024