Published 19:32 IST, November 20th 2024
Maharashtra Exit Poll में महायुति की बड़ी जीत, 150 से अधिक सीटों के साथ सरकार में हो सकती है वापसी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर Republic PMarq Exit Polls 2024 के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है।
Maharashtra Poll of Polls 2024: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। 23 तारीख तो जब ईवीएम खुलेगी तो पता चलेगा कि महाराष्ट्र की जनता ने जीत का ताज महायुति के सर सजाया है या महा विकास अघाड़ी के।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर Republic PMarq Exit Polls 2024 के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। Republic PMarq Exit Polls 2024 की मानें तो विधानसभा चुनावों में महायुति को 137-157 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महा विकास अघाड़ी को 126-146 सीटें मिल सकती है। अन्य के खाते में 2-8 सीटें जा सकती हैं।
वहीं MATRIZE Exit Polls 2024 के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बना सकती है। MATRIZE Exit Polls 2024 की मानें तो विधानसभा चुनावों में महायुति को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महा विकास अघाड़ी को 110-130 सीटें मिल सकती है। अन्य के खाते में 8-10 सीटें जा सकती हैं।
सीटों के लिहाज से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
सीटों के लिहाज से बात करें तो Republic PMarq Exit Polls 2024 के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। यहां बीजेपी को 77-97 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं शिवसेना (शिंदे) की बात करें तो 40-60 सीट और एनसीपी को 4-16 सीट और गठबंधन के अन्य दलों को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है।
महा विकास अघाड़ी की बात करें तो Republic PMarq Exit Polls 2024 के मुताबिक, कांग्रेस के खाते में 41-59 सीट, शिवसेना UBT को 32-52 सीट और एनसीपी शरद पवार को 33-53 सीट मिल सकती हैं। साथ ही सहयोगियों के खाते में 0-2 सीट जा सकती हैं। अन्य की बात करें तो अन्य तो 2-8 सीटे मिलने का अनुमान है।
Updated 19:32 IST, November 20th 2024