sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:32 IST, December 4th 2024

Maharashtra Oath: 700 अफसर, 3000 पुलिस, 8000 CCTV; फडणवीस के शपथ ग्रहण में परिंदा भी न मार सकेगा पर

Maharashtra Oath: महाराष्ट्र के नए सीएम के शपथग्रहण समारोह से सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम हो गया है। शपथ ग्रहण के बीच सुरक्षा बहुत कड़ी होगी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra New CM Devendra Fadnavis
देवेंद्र फडणवीस की कल होगी ताजपोशी। | Image: ANI

Maharashtra Oath: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत हुई है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के बाद आखिरकार मान मनौवल का दौर अब खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

5 नवंबर की शाम को महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सभी नए मुख्य मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में होगी हाई सेक्योरिटी

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस दलों के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है। पांच एडिनस कमिश्नर, 15 डिप्टी एसपी, 700 ऑफिसर, 03 हजार से ज्यादा पुलिसमैन तैनान रहेंगे। 05 SRPF की टीम भी तैनात रहेगी। जहां पब्लिक की एंट्री है, वहां पर भी पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। पार्किंग की व्यवस्था की गई है और  ट्रैफिक डॉयवर्जन किया गया।

8 हजार CCTV से होगी निगरानी

इसके अलावा 08 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से कार्यक्रम के बीच सुरक्षा के लिए की निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। शपथग्रहण के दौरान भीड़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग व्यवस्था के लिए महिला अधिकारी और हवलदार लगाएं हैं। 400 से ज्यादा पेट्रोलिंग मोबइल इसमें लगे हैं।

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर, संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्य नारायण चौधरी ने कहा, "मुंबई पुलिस ने 5 अतिरिक्त आयुक्तों, 15 DCP, लगभग 700 अधिकारियों, लगभग 3000 पुलिसकर्मियों और हमारे अन्य घटकों जैसे BDDS और QRT टीमों को शामिल करते हुए एक व्यापक तैनाती योजना तैयार की है। हमने व्यापक पार्किंग और यातायात डायवर्जन सुनिश्चित करने के लिए भी उपाय किए हैं। हमने महाराष्ट्र के सभी प्रवेश बिंदुओं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी अधिकारियों को तैनात किया है। 8000 से अधिक CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी।"

इसे भी पढ़ें: सुखबीर पर फायरिंग के बाद सियासत, केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की थपथपाई पीठ; कहा- दिल्ली तो गैंगस्टर...

अपडेटेड 17:05 IST, December 5th 2024