Published 16:35 IST, October 28th 2024
महाराष्ट्र चुनाव: कौन बनाएगा सरकार? नितेश राणे का महाविकास अघाड़ी पर हमला; कर दिया ये बड़ा दावा
Maharashtra Chuanv: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला है।
Maharashtra Chuanv: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला है। राणे ने कहा है कि, 'हमारा मुद्दा विकास और हिंदुत्व का है। मेरे वोटर मुझे अच्छी तरह जानते हैं और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने को लेकर मुझे पूरा विश्वास है।'
नितेश राणे ने महाविकास अघाड़ी की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच 'तलाक' हो चुका है, बस इसकी घोषणा बाकी है। उन्होंने पवार साहब पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें हर बात की जानकारी देर से मिलती है।
अगला मुख्यमंत्री Maha Yuti का ही होगा- राणे
नितेश राणे ने विश्वास जताया कि इस बार भी महाराष्ट्र में महायुति बड़े बहुमत के साथ वापस आएगी और अगला मुख्यमंत्री महायुति (Maha Yuti) का ही होगा। 'हम सभी यहां के भूमिपुत्र हैं और विकास की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है।' उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि उनकी मंशा लोगों तक पहुंचना और ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना है।
महायुति ने उतारे उम्मीदवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे। महायुति गठबंधन ने अब तक 288 सीटों में से 260 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। 28 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं। बता दें कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं।
महा विकास अघाड़ी ने 259 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
वहीं महा विकास अघाड़ी ने अब तक 259 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और 29 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपीएसपी शामिल हैं। शिवसेना यूबीटी ने 84, कांग्रेस ने 99 और एनसीपीएसपी ने 76 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
Updated 16:45 IST, October 28th 2024