sb.scorecardresearch

Published 17:53 IST, November 9th 2024

Maharashtra Elections: मौलवी उस्मान देंगे MVA को समर्थन, लेकिन वक्फ बिल रोकने सहित रख दी 17 मांगें

महाराष्ट्र के अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष मौलवी उस्मान शेख ने महाविकास आघाडी को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Muslim leader Maulvi Usman Sheikh
मुस्लिम नेता मौलवी उस्मान शेख/ शरद पवार | Image: ANI/ Republic

Maulvi Usman Sheikh News: महाराष्ट्र के अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष मौलवी उस्मान शेख ने महाविकास आघाडी को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की है। मौलवी उस्मान शेख का कहना है कि उन्होंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नाना पटोले और जयंत पाटिल से मुलाकात की है, जिसमें उनकी 17 मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

मौलवी उस्मान शेख ने कहा, 'जयंत पाटिल ने हमें एक पत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि महाविकास आघाडी की सरकार बनने पर हमारी सभी मांगें संविधान के दायरे में पूरी की जाएंगी।' मौलवी उस्मान शेख ने वक्फ बोर्ड से जुड़े नए बिल को रोकने की मांग की है और साथ ही मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण की भी पैरवी की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय ने महाविकास आघाडी का समर्थन किया था, जिससे गठबंधन 31 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रहा।

महाविकास आघाडी का समर्थन करेंगे- शेख 

मौलवी उस्मान शेख ने आगे कहा, 'हम विधानसभा चुनाव में भी महाविकास आघाडी का समर्थन करेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि वे फिर से जीत दर्ज करेंगे। शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले पर हमारा पूरा भरोसा है।' मौलवी शेख ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए उसे बैन करने की मांग की, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम संविधान के दायरे में रहकर ही उठाया जाएगा। इस बयान से साफ है कि महाविकास आघाडी को मुस्लिम समुदाय के बड़े वर्ग का समर्थन मिल सकता है, जो आगामी विधानसभा चुनावों में निर्णायक साबित हो सकता है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में तमाम दल मतदाताओं को अपने पाले में रिझाने में लगे हुए हैं। तमाम दलों के प्रमुख नेता चुनावी रैलियां कर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं।

कब है महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र, झारखंड और बाकि उपचुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र में इस समय दो मुख्य गठबंधन के बीच मुकाबला है जिसमें MVA और महायुति शामिल हैं। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: CM योगी की दो टूक- 'कोई उपद्रव किया ना... संपत्ति गरीबों में बांट देंगे'

Updated 17:53 IST, November 9th 2024