Published 07:42 IST, November 17th 2024
Maharashtra Election: BJP नेता माधवी लता का महाविकास अघाड़ी पर तीखा हमला, 'मुगलों और अंग्रेजों के..'
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच BJP नेता माधवी लता ने महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं।
Advertisement
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच BJP नेता माधवी लता ने महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए माधवी लता ने कहा कि, 'आप वही हिंदू हो, जो मुगलों और अंग्रेजों के साथ मिलकर भारत को खत्म करने पर तुले हो। महाराष्ट्र में हमें कमल जिताना ही पड़ेगा क्योंकि जो राम को लाए हैं, हमें उन्हें वापस लाना पड़ेगा।'
BJP नेता माधवी लता ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के साथ सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज का गढ़ है। ये ना बटेंगे, ना कटेंगे, लेकिन महाविकास अघाड़ी को एक बात याद रखनी पड़ेगी, अब नहीं तो कभी नहीं।'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनावी जंग
माधवी लता के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। बीजेपी महाराष्ट्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आक्रामक प्रचार अभियान चला रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस ने इसे विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए आलोचना की है। चुनावी जंग अब और तेज होने की संभावना है, क्योंकि सभी दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।
BJP नेता माधवी लता का बड़ा दावा
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर तेलंगाना से बीजेपी नेता माधवी लता भी एक्टिव हो गई हैं। माधवी लता ने एकनाथ शिंदे को बालासाहेब ठाकरे का असली वंशज बताया। बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि बालासाहेब ठाकरे के जमाने में धारावी में मुसलमानों की संख्या कम थी और हिंदुओं की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब हालात उलटे हो गए हैं।
माधवी लता ने कहा कि मुंबई में बालासाहेब ठाकरे के नाम का एक शेर था, 'वंशज होने से कोई शेर नहीं होता'। एकनाथ शिंदे ही बालासाहेब के असली वंशज है। इसके बाद उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के जमाने मे धारावी 25 टक्का मुस्लिम रहते थे और 75 टक्का हिंदू अब जाकर हालत देखो, उलटी परिस्थिती हुई है। महाविकास आघाडी के साथ जाने वाले लोग हिंदू कैसे हो सकते है।
उलेमा बोर्ड से पैसे लेकर चुनाव लड़ रही MVA
माधवी लता ने ये भी कहा कि उलेमा बोर्ड किसको पत्र लिख रहा है? क्या उनकी मांग है। अब वह धर्म की बात करते है तो हम क्या करें। महाविकास आघाडी उलेमा बोर्ड से पैसे लेकर चुनाव लड़ रही है। हमने किसी को पैसे देकर प्रचार करने के लिए बोला है क्या। पर ना? माधवी लता ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता जाग जाओ। आमची मुंबई जाग उठो और महाविकास आघाडी को फेंक दो। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कौन होगा यह दिल्ली तय करेगी।
Updated 11:24 IST, November 17th 2024