Published 13:39 IST, October 29th 2024
Maharashtra Election: वर्ली में दिलचस्प मुकाबला, देवरा ने आदित्य के खिलाफ दाखिल किया नामांकन
मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से, सत्तारूढ़ शिवसेना से समर्थित राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया और उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे से होगा।
मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से, सत्तारूढ़ शिवसेना से समर्थित राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया और उनका चुनावी मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के निवर्तमान विधायक आदित्य ठाकरे से होगा। कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री देवरा इस वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए थे और बाद में राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
राज्यसभा में छह साल का कार्यकाल होने के बावजूद देवरा को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है। उनके नामांकन के बाद से वर्ली में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने भी मुंबई में मुंबादेवी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस विधायक अमीन पटेल के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है और चुनाव से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर निर्धारित की गई है।
Updated 13:39 IST, October 29th 2024