sb.scorecardresearch

Published 09:29 IST, November 20th 2024

Maharashtra Election: 'छुट्टी मत मनाएं, जाएं मतदान करें', वोटिंग कर सोनू सूद ने याद दिलाई जिम्मेदारी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है। वोट देने के बाद उन्होंने मतदाताओं को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए वोट देने की अपील की।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Sonu Sood
Sonu Sood | Image: Instagram

Maharashtra Assembly Election Voting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया है। राज्य की 288 सीट के लिए वोटिंग चल रही है। महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है। वोट देने के बाद उन्होंने मतदाताओं को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए वोट देने की अपील की।

एक्टर सोनू सूद ने सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह जाकर मतदान करे। बहुत जरूरी है ये देश के लिए। छुट्टी मत मनाइए, जाइए और मतदान कीजिए।'

इन सेलेब्स ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग

सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड के कई अन्य सितारों ने भी वोट डाला जिसमें फरहान अख्तर, अली फजल, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, राजकुमार राव समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। इन्होंने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की।

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। यहां महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है। ऐसे में जनता किस पर अपना भरोसा जताती है इसका पता तो आने वाली 23 तारीख को ही चलेगा।

यह भी पढ़ें: 'लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लें भाग...', PM मोदी ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील

Updated 09:46 IST, November 20th 2024