Published 18:22 IST, November 20th 2024
Maharashtra Election: बीड निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत, मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बीड सीट पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत हो गई है
Advertisement
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बीड सीट पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत हो गई है। एक मतदान केंद्र पर ही बालासाहेब शिंदे तो दिल का दौरा पड़ा जिससे उनका निधन हो गया।
बालासाहेब शिंदे को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलते ही मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तुरंत ही उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। अब बीड सीट से प्रत्याशी बालासाहेब शिंदे के निधन के बाद मतदान दोबारा होगा या नहीं इसका निर्णय चुनाव आयोग लेगा।
महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी वोटिंग
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 58.22 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी ये आंकड़ा फाइनल नहीं है क्यों कि अभी भी कुछ लोग लाइनों में लगे हैं, मतदान समाप्त होने के बाद पूरे आंकड़े जारी किए जाएंगें।
कितनी सीटों पर किस पार्टी ने ठोंकी ताल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ओर से भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है। उसके बाद शिवसेना 81 और एनसीपी 56 सीटों पर प्रत्याशी उतारे। वहीं महा विकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस 101 सीट, शिवसेना (UBT) 95 और NCP (SP) 86 सीटों पर चुनाव लड़ा।
288 विधानसभा सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, आगामी चुनाव के लिए 4,140 उम्मीदवारों का आंकड़ा 2019 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 3,239 उम्मीदवारों से 28 प्रतिशत अधिक है। 23 तारीख को किसकी किस्मक चमकेगी ये तो नतीजे ही बताएंगे।
18:22 IST, November 20th 2024