Published 19:03 IST, October 25th 2024
Maharashtra Election: अबू आजमी की INDI को खुली धमकी- 5 सीट दो वरना 25 पर लड़ेंगे, दे दिया अल्टीमेटम
Maharashtra Election: शरद पवार से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने तेवर तल्ख करते हुए महाविकास अघाड़ी को अल्टीमेटम दे दिया है।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। महाविकास अघाड़ी (MVA) सीट बंटवारे पर फैसला न होने को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसी सिलसिले में सपा नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने शरद पवार ( Sharad Pawar ) से मुलाकात की।
शरद पवार से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने तेवर तल्ख करते हुए महाविकास अघाड़ी को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी तो महाराष्ट्र में 5 सीटें नहीं मिलीं तो वह अपने 25 उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे। जो पांच कैंडिडेट घोषित किये हैं वो चुनकर आएंगे। हम पांच की मांग कर रहे हैं। हम इतना इंतजार नहीं कर सकते।
5 सीट दें नहीं तो 25 लड़ाऊंगा- अबू आजमी
अबू आजमी ने कहा कि ये लोग फैसला नहीं ले पा रहे हैं। हम इतना इंतजार नहीं कर सकते हैं। शरद पवार एमवीए के सिनीयर नेता है इसलिए उनके पास आया हूं। अगर आप जवाब नहीं देते हैं तो मेरे 25 उम्मीदवार तैयार खड़े हैं। अगर साथ नहीं मिला तो आजाद 25-30 लोगों को लड़ाऊंगा।
अबू आजमी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सपा नेता अबू आजमी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली भागकर जाना गलत है, यहां जो अध्यक्ष निर्णय लेने का उसका अधिकार है। बार-बार दिल्ली जाते हैं इसलिए कांग्रेस हारती है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी
महाराष्ट्र के सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव का आयोजन किया जाएगा। महाराष्ट्र के 36 जिलों के 288 सीटों में से जनरल 234, ST-25 और SC-29 है। 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में वर्तमान असेंबली का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उम्मीदवारों की संख्या 9.63 करोड़ है। 9.63 करोड़ में 4.97 करोड़ पुरुष, 4.66 करोड़ महिलाएं और 1.85 करोड़ युवा वोटर्स हैं। इसके अलावा 20.93 लाख पहली बार वोट देने वाले लोग भी शामिल हैं।
- नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 22 अक्टूबर 2024
- नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 29 अक्टूबर 2024
- नॉमिनेशन के स्क्रूटनी की तारीख- 30 अक्टूबर 2024
- उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 3 नवंबर 2024
- महाराष्ट्र में वोटिंग की तारीख- 20 नवंबर 2024
- महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजों की तारीख- 23 नवंबर 2024
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Elections: हॉट सीट बनी वर्ली, आदित्य ठाकरे के सामने मिलिंद ने ठोकी ताल, कौन किस पर भारी?
Updated 19:03 IST, October 25th 2024