sb.scorecardresearch

Published 23:46 IST, October 27th 2024

Maharashtra Election 2024: शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के खिलाफ अपना उम्मीदवार घोषित किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra MLC ElectionShinde's Shiv Sena Releases 2nd List, Fields Milind Deora Against Aaditya Thackeray From Worlis, CM Eknath Shinde
Shinde's Shiv Sena Releases 2nd List, Fields Milind Deora Against Aaditya Thackeray From Worli | Image: Facebook

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे एवं शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के खिलाफ अपना उम्मीदवार घोषित किया।

कांग्रेस में रह चुके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री देवड़ा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हो गए थे। वह बाद में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

देवड़ा को वर्ली के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने के शिंदे के फैसले से इस सीट पर ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबला होना तय माना जा रहा है।

शिवसेना ने रविवार को 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को कुडाल सीट से टिकट दिया। वहीं, नीलेश के छोटे भाई और सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली से मौजूदा विधायक नितेश राणे को भाजपा ने इस सीट से फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। शिवसेना ने विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और पूर्व सांसद भावना गवली को वाशिम जिले के रिसोड़ से टिकट दिया है, जबकि एक अन्य एमएलसी अम्शिया पाडवी धुले जिले के अक्कलकुवा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

पूर्व सांसद संजय निरुपम मुंबई की डिंडोशी सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट से पूर्व भाजपा नेता मुर्जी पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वर्ष 2019 में शिवसेना में शामिल होने और पालघर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व भाजपा सांसद राजेंद्र गावित को पालघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

Updated 23:46 IST, October 27th 2024